फूल है ही ऐसी चीज की हर छोटे मौकों भी बड़ा और खास बना देते हैं। इसलिए तो हर कोई इन दिनों किसी गिफ्ट के बजाए दोस्तों और रिश्तेदारों को फूल देना ज्यादा पसंद करते हैं।
ऐसे में जब कोई ताजा फूलों का गुलदस्ता हाथ में दे तो लगता है कि काश ये लंबे समय तक इतना ही ताजा बना रहे। लेकिन ऐसा हो नहीं पाता, क्योंकि इनकी ठंग से केयर नहीं होती और यह मुरझा जाते है। इसलिए आज हम यहां कुछ ऐसे ट्रिक्स बता रहें हैं जिनसे आप वाकई अपने फूलों को लंबे समय तक ताजा बनाए रख सकते हैं।
विकल्पों पर रखें नजर
कुछ फूल अन्य फूलों से ज्यादा ही साथ देते हैं, ये उनका स्वाभाव होता है। क्रिजैन्थेमम, सनफ्लॉवर जैसे फूल दस दिन तक ताजे रह सकते हैं। गुलाब और लिली की अगर ठीक से संभाल की जाए तो ये भी एक हफ्ते तक चल जाते हैं। तेज खुशबू वाले फूल जैसे आइरिस और गार्डेनियाज, इन्हें अवॉयड करें। चूंकि इनमें तेल ज्यादा होता है इसीलिए जल्दी मुरझा सकते हैं। पॉटेड प्लांट्स जैसे मैगनोलिया या बोन्साई भी फूल के बेहतरीन विकल्प हैं। ये दाम में भी कम होते हैं और जरा लंबे समय तक फ्रेश भी बने रहते हैं।
सोच समझकर खरीदें
बुके के लिए आपका लोकल फ्लोरिस्ट ऑनलाइन रिटेलर से ज्यादा चार्ज नहीं करेगा। लोकल ही खरीदें क्योंकि इस तरह आप ऑनलाइन प्राइस पर लगने वाली सर्विस फीस के पैसे भी बचा पाएंगे। साथ ही आपका अरेंजमेंट ज्यादातर हैंड-डिलीवर किया जाता है तो आपको ऑनलाइन शिपिंग फीस या अन्य कोई एक्स्ट्रा कॉस्ट नहीं देनी पड़ती है। ऑनलाइन ऑर्डर अक्सर एक बॉक्स में ही आते हैं और इसे ऑरेन्ज भी पैकिंग वाले ही करते हैं तो आपको लेबर कॉस्ट भी देना पड़ सकती है।
फूलों को रखें ठंडा
कुछ मिनट की ओवरहीटिंग से भी कट-फ्लावर्स की खूबसूरती खत्म हो जाती है इसलिए फूलों को हमेशा गर्म हवा के वेंट या टीवी से दूर ही रखें। अगर आप इन्हें किसी को अगले दिन गिफ्ट करने वाले हैं या खुद के लिए लाए हैं लेकिन अगले दिन अरेन्ज करने का सोचा है तो तब तक इन्हें फ्रिज में स्टोर करके रखें। फ्रिज में स्टोर करने से पहले इन्हें एक गीले कपड़े में लपेट दें और ध्यान रखें कि ये फ्रिज में रखी हुई अन्य खाने की चीजों से अलग ही रखे गए हों।
बचाए बैक्टीरिया से
बैक्टीरिया से भी कटे हुए फूल मुरझा जाते हैं। ये बैक्टीरिया पानी के अंदर बन जाते हैं और धीरे से स्टेम के अंदर घुस जाते हैं। यहां ये कैपिलरीज को ब्लॉक कर देते हैं और फूलों तक पानी ठीक तरह से पहुंच ही नहीं पाता है। इससे बचने के लिए हर दिन वाज का पानी बदल कर फ्रेश पानी भरें। याद रखें कि पानी रूम टेम्प्रेचर का होना चाहिए। कई बार कुछ फ्लोरिस्ट प्रिजर्वेटिव के पैकेट्स भी रखते हैं। आप चाहें तो वो लाकर भी पानी लंबे समय तक ताजा बनाए रख सकते हैं। जब भी आप पानी बदलें तब इस प्रिजर्वेटिव को यूज करें।