Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
इस तरह हमेशा चमकेगी रिस्ट वॉच... - Sabguru News
Home Latest news इस तरह हमेशा चमकेगी रिस्ट वॉच…

इस तरह हमेशा चमकेगी रिस्ट वॉच…

0
इस तरह हमेशा चमकेगी रिस्ट वॉच…

 

रिस्ट वॉच का अपना एक अंदाज और ट्रेन्ड है। मोबाइल के युग में आज भी बहुत से ऐसे लोग है, जो बिना रिस्ट वॉच के ​घर से बाहर निकलना पसंद नहीं करते।

ऐसे में क्या आपकों भी अपनी कलाई घड़ी की मरम्मत के लिए अक्सर ही रिपेयर शॉप पर जाना पड़ता हैं? कलाई घड़ी पहनने में तो काफी सुंदर लगती है लेकिन यह लंबे समय तक सही बनी रहे, इसके लिए कुछ बातों का हमेशा ख्याल रखना चाहिए।

  • कलाई घड़ी में स्क्रैच आने की आशंका बहुत अधिक होती है। ऐसे में इसे रोज साफ करना जरूरी है। स्क्रैच मार्क पर थोड़ा सा टूथपेस्ट डालकर मुलायम कपड़े से रगड़ें। इस उपाय से रोजाना सफाई करें।
  • इसके अलावा नेल-पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल करके भी आप स्क्रैच मार्क दूर कर सकते हैं।
  • बैंड साफ करने के लिए सबसे पहले बैंड को घड़ी से अलग कर लें ताकि वह सुरक्षित रहे। अगर आपकी बेल्ट मैटल की है तो उसे एक माइल्ड डिटर्जेंट के घोल में डाल दें। कुछ मिनट तक इसे इसी तरह छोड़ दें। इससे बेल्ट में चिपके धूल के कण साफ हो जाएंगे। इसके बाद एक मुलायम ब्रश से रगड़कर इसे साफ कर लें। फिर रनिंग वाटर के नीचे रखकर इसे धो लें। अब इसे तौलिए से पोछकर साफ कर लें। इसे सूखने दें। ब्रश और डिटरर्जेंट दोनों ही सॉफ्ट होने चाहिए
  • अगर आपकी घड़ी का बैंड लेदर का है तो इसे सफेद सिरके से साफ करना ही अच्छा रहेगा। घड़ी को क्लोरिन वाले पानी और परफ्यूम से दूर रखना जरूरी है।