Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कॉमन 7 ब्यूटी ब्लंडर्स, ऐसे बचें इनसे - Sabguru News
Home Health Beauty And Health Tips कॉमन 7 ब्यूटी ब्लंडर्स, ऐसे बचें इनसे

कॉमन 7 ब्यूटी ब्लंडर्स, ऐसे बचें इनसे

0
कॉमन 7 ब्यूटी ब्लंडर्स, ऐसे बचें इनसे

खूबसूरती बढ़ाने के लिए मेकअप एक जरूरी चीज है लेकिन कई बार जाने-अनजाने में छोटी-छोटी गलतियां होती हैं।

असल में मेकअप मिस्टेक्स किसी से भी हो सकती है, लेकिन जरूरी है उसे समय पर सुधार लिया जाए। क्योंकि मेकअप में जरा भी इधर उधर होने पर आपका पूरा लुक फिका पड़ जाएगा। तो चलिए आज जानते है मेकअप के दौरान होने वाली कुछ ऐसे ही कॉमन मेकअप मिस्टेक के बारे में डिटेल में।

ब्लशर की लेयर, सही हो ब्लेंड

चेहरे को डिफाइन करता है ब्लशर, लेकिन जरूरत से अधिक ब्लशर लगाने या सही ढंग से ब्लेंड न करने के कारण यह उम्र को बढ़ा देता है। पीच, पिंक, गोल्डन या ब्राउन शेड्स में से स्किन के साथ कौन सा शेड सबसे अधिक फबेगा, यह जानना भी जरूरी है। एक्सपर्ट्स कि माने तो अगर ब्लशर अधिक लग गया है, तो चीक्स पर ब्रश की सहायता से लूज क्लीन पाउडर ब्लश लगाएं। अगर यह काम न करे, तो थोड़ा ट्रांसलूसेंट पाउडर मिलाकर ब्रश करें। दरअसल, ब्लशर और ट्रांसलूसेंट पाउडर मिल जाने से म्यूट कलर बन जाएगा, जिससे गाल ज्यादा लाल नहीं होंगे।

आई मेकअप, लाइन्स को अच्छे से कवर करें

रात की पार्टी के लिए स्मोकी आई लुक अधिक पसंद किया जाता है, लेकिन डार्क मेकअप आंखों को छोटा कर देता है। यह आंखों के चारों तरफ के पार्ट को ब्लैक कर देता है, जिससे आंखों के अंदर का वाइट पार्ट दिखाई नहीं देता और आंखें छोटी लगती हैं। ब्युटी एक्सपर्ट्स कहते है कि ऐसा नहीं है कि स्मोकी आई लुक ब्लैक शैडो से ही पा सकते है। आप इसकी जगह ग्रे और ब्लू शेड भी चुन सकती हैं। सबसे पहले निचली और ऊपरी पलकों पर ब्लैक लाइनर लगाएं। अब पलकों पर ग्रे शैडो लगाएं और एक पतले आइलाइनर ब्रश से पलकों पर फैलाएं। अच्छी तरह ब्लेंड करें ताकि लाइन नजर न आए। अब भीतरी कोनों पर वाइट शिमरी शैडो लगाएं।

हेयर कलर, टेक्सचर का रखे ध्यान

एक बात का ध्यान रखें कि जिस तरह हेयर का कलर मैग्जीन में दिख रही मॉडल, एक्ट्रेस या आपके किसी कलिग के बालों पर नजर आ रहा है, जरूरी नहीं कि वह कलर आपके बालों पर भी उतना ही अच्छा लगे। दरअसल, हर किसी के बालों का टेक्सचर अलग होता है। इसलिए हेयर कलर चुनते समय हेयर टेक्सचर को जरूर ध्यान में रखें। इसमें प्रोफेशनल बालों को देखने के बाद आपको सही कलर की जानकारी दे देंगे।

ब्लीचिंग क्रीम, स्किन टोन के हिसाब से

चेहरे की कलर को क्लीन करने के लिए ब्लीच का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन इसके इस्तेमाल से पहले ब्यूटीशियन से सलाह लेना बेहद जरूरी है। अगर आप कोई भी ब्लीचिंग क्रीम खरीदकर अपने चेहरे पर अप्लाई करेंगे, तो चेहरे पर दाने, खुजली व स्किन बर्न की दिक्कत से गुजर सकते हैं। इसे खरीदते समय अपनी स्किन टोन का ध्यान जरूर रखें।

अधिक फाउंडेशन का यूज, स्पोंज कि मदद से एक्स्ट्रा साफ करें

कभी-कभी जल्दबाजी में ज्यादा फाउंडेशन लग जाता है। सूखने पर पता चलता है ढेर सारे फाउंडेशन से आपको चेहरा खराब लग रहा है। अगर आपका फेस ड्राई है, तो पाउडर फाउंडेशन का यूज न करें। बजाय इसके लिक्विड या क्रीमी फॉमूर्ला यूज करें। मिक्स स्किन के लिए क्रीम टू पाउडर फाउंडेशन का यूज करें। फाउंडेशन अधिक लगने पर साफ गीला स्पॉन्ज लें और ऊपर से नीचे की दिशा में आहिस्ता से चेहरे पर फेरें। हाथ बराबर से चलाएं फिर एक टिश्यू पेपर को चेहरे पर रखकर हल्का सा दबाएं। एक्स्ट्रा फाउंडेशन क्लीन हो जाएगा।

होम मेड ब्यूटी मास्क, हैं बेहतर

यह नेचुरल चीजों को मिलाकर तैयार किया जाता है। इसमें कोई केमिकल्स नहीं मिलाया जाता। लेकिन कभी- कभार यह आपकी स्किन पर रैशेज की वजह भी बन सकता है। अगर ऐसा होता है, तो एक साफ कपड़े को दूध में भिगोएं और इसे स्किन की उन जगहों पर लगाएं। यह आपकी स्किन पर होने वाली इरिटेशन को कम कर देगा।

वैक्सिंग, सही हो टेम्परेचर

गर्म वैक्स से बालों को निकालना बेहद दर्द देने वाली प्रोसेस है। लेकिन यह तब ज्यादा पैनफुल हो जाता है, जब वैक्स जरूरत से ज्यादा गर्म हो जाए। यह स्किन को बर्न कर दाग-धब्बे छोड़ देता है। इसलिए वैक्स को सही टेंपरेचर में गर्म करें। जब आप यह करवा रही हों, तो चेहरे व आईब्रो वाली जगह का खास ख्याल रखें। क्योंकि अगर गलती से भी यह वैक्स चेहरे पर लगा जाए, तो चेहरा बर्न हो सकता है।