Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ऐसे गैजेट्स, जो रखें पौधों का खास ध्यान - Sabguru News
Home Business Gadget ऐसे गैजेट्स, जो रखें पौधों का खास ध्यान

ऐसे गैजेट्स, जो रखें पौधों का खास ध्यान

0
ऐसे गैजेट्स, जो रखें पौधों का खास ध्यान
picture of small bud growing in spring with different stages

 

गर्मियों में गर्म हवा और तेज धूप में घर में लगे पेड़-पौधों का विशेष रूप से ध्यान रखना पड़ता है। उन्हें वक्त वक्त पर पानी देना पड़ता, धूप से बचाना पड़ता और मौसम के अनुसार खाद भी देनी पड़ती है। जबकि आजकल के टेक्नोलॉजी के जमाने में बहुत से ऐसे स्मार्ट गैजेट्स आ चुके है जो आपकी की ही तरह आपके पौधों का खास ध्यान रखेंगे।

आंखो के नीचे काले घेरों को करना हैं दूर तो ये लगाए

परेशानी का सबब बनती नोमोफोबिया

आपका गुम मोबाइल ढूंढ़ सकता है यह उपकरण

कुछ ऐसे स्मार्ट प्लांटर (गमले) ऑनलाइन उपलब्ध हो गए हैं, जो तय समय पर खुद ही पौधों को पानी दे सकेंगे,इतना ही नहीं, इनमें ऐसे डिजाइन भी उपलब्ध हुए हैं, जिससे आप इनका घर की सजावट के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

प्लांटी, मिलती है प्लांट की हर सूचना

यह एक इंटरनेट से जुड़ा पॉट (गमले) है। स्मार्टफोन एप से आप गमले में पानी की स्थिति, तापमान, रोशनी आदि का स्तर जान सकेंगे। अगर आपने ज्यादा धूप में पौधों को रखा है तो आपको प्लांटी की एप पर सूचना मिल जाएगी। इसमें आप पानी भी स्टोर कर सकते हैं। करीबन 5,123 रुपए कीमत वाले इस एप के विकल्प से पौधों को कभी भी पानी दे सकते हैं।

रेनी पॉट, लुक ब्युटीफुल

कोरिया की एक कंपनी ने घरों में सजावट के लिए “रेनी पॉट” बनाया है। इसमें ऊपर की ओर एक बादल बना है, जिसके जरिए आपको पौधों में पानी डालना होता है। इसमें आप पानी भरकर रख सकते हैं। इसके बाद इसमें से धीरे-धीरे पौधों पर पानी गिरता रहेगा। पानी खत्म होने पर ऐप पर सूचना भी मिल सकती है। इसे दीवारों पर भी लगाया जा सकता है। करीबन 1,037 रुपए की कीमत वाला यह एप कई रंगों में उपलब्ध है।

प्लांट सेंसर, वाई-फाई कनेक्शन

चीन की एक कंपनी कोबाची ने पौधों के लिए खास वाई-फाई सेंसर बनाया है। यह केवल वाई-फाई पर काम करता है। करीबन 6,420 रुपए वाले इस एप को आपको केवल गमलों से जोड़कर रखना होगा। इसके बाद यह अपने आप पौधे की स्थिति का विश्लेषण कर पानी, पौधे की स्थिति और मिट्टी तक की जानकारी दे देगा।

स्मार्ट पॉट और एयर प्यूरीफायर

क्लैरी कंपनी ने एक ऐसा स्मार्ट पॉट बनाया है, जो न केवल गमले का बल्कि घर में एयर प्यूरीफायर का भी काम करेगा। इसके स्मार्टफोन ऐप से आप घर में प्रदूषण व वायु गुणवत्ता की भी जांच कर सकते हैं। इसके ऊपरी हिस्से में गमला है जिसमें आप घर की सुंदरता बढ़ाने के लिए कोई भी पौधा लगा सकते हैं। इसकी कीमत है करीबन 9 हजार रुपए।

आईग्रो हर्बल किट

आईग्रो कंपनी ने घरों के अंदर पौधों को लगाने के लिए एक “एलईडी हर्बल किट” बनाई है। इसमें लाल, नीले और सफेद रंग की एलईडी लाइट्स हैं जो तय समय के लिए पौधों को रोशनी देती है। इस किट के साथ में छह अलग प्रकार के पौधे भी उपलब्ध हैं, जिन्हें आप लगा सकते हैं। इसकी कीमत करीबन 20 हजार रुपए हैं।