बारिश की पहली बूंद से आई मीट्टी कि सौंधी खुशबु मन को लुभा लेती है। मानसून में सिर्फ मिट्टी कि महक ही नहीं बल्कि लगातार बरसते पानी के कारण सीलन की गंध घरों में घुस ही जाती है।
कपड़ों को भी धूप नहीं मिल पाती तो वे भी गंध छोड़ने लगते हैं, इसी तरह गार्डन में जमा पानी भी बदबू मारने लगता ह। कई वजह हैं जिनके कारण घरों में गंध समा जाती है। गंध को घर से भगाना कुछ मुश्किल नहीं है, सही वक्त पर सही तरह की खुशबू को घर में रखेंगे तो ये मौसम और खुशनुमा हो जाएगा।
टिप्स जो आएंगी काम
– लेमनग्रास, ऑरेंज जैसी सिट्रस खुशबू तरोताजा महसूस कराती हैं, लेकिन इनका खास असर दिन के वक्त ही ज्यादा होता है।
– दिन के वक्त डिफ्यूजर का उपयोग लीविंग रूम्स और बाथरूम में कर सकते हैं। स्प्रे भी असर दिखाने वाले होते हैं।
-कपड़ों की गंध भगाने के लिए फ्रेंगरेंस सैशे का ही उनयोग करें, जिसे अलमारियों में रखा जा सकता है।
– शाम के वक्त वेपोराइजर्स का उपयोग करें। सेंटेड कैंडल्स भी माहौल में गर्माहट लाएंगी और बारिश की ठंडक को महसूस नहीं होने देंगी। बेडरूम्स में इनका प्रयोग किया जा सकता है।
– शाम को फ्लोरल खुशबुएं ज्यादा सुहानी लगती हैं। जिंजरब्रेड, क्लोव, एपल वगैरह इवनिंग फ्रेगरेंस हैं।