Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जानें क्या है सिंदूर लगाने का सही तरीका और महत्व - Sabguru News
Home Latest news जानें क्या है सिंदूर लगाने का सही तरीका और महत्व

जानें क्या है सिंदूर लगाने का सही तरीका और महत्व

0
जानें क्या है सिंदूर लगाने का सही तरीका और महत्व

 

हिंदू धर्म में सिंदूर का बहुत महत्व माना गया है। इस धर्म में लड़की के विवाहित होने पर सिंदूर सबसे अहम श्रृंगार माना जाता है।

इसी लिए तो हिंदू परिवार की महिलाओं के लिए सिंदूर किसी भी अन्य वस्तु के मुकाबले काफी महत्‍वपूर्ण होता है। लेकिन सिंदूर क्‍यों लगाया जाता है और सही तरीके से संदूर लगाने पर इतना जोर क्‍यों दिया जाता है यह बात समझनी होगी।

सिंदूर लगाने के पीछे ज्योतिषीय एवं सामाजिक मान्यताएं काम करती हैं। इसके कई प्रकार के प्रभाव माने गए हैं और बताया गया है कि महिला के सिंदूर लगाने के तरीके का क्‍या प्रभाव पड़ता है।

न लगाएं छिपा कर

एक मान्‍यता यह भी है कि अगर कोई स्त्री अपने मांग के सिंदूर को बालों में छिपा लेती है, उसका पति समाज में भी छिप जाता है। उसके पति को सम्मान दरकिनार कर देता है। इसलिए यह कहा जाता है कि सिंदूर लंबा और ऐसे लगाएं कि सभी को दिखना चाहिए।

कहा गायब हो गई सपना चौधरी आज कल

किनारे पर लगाने से बचे

ऐसा भी माना जाता है कि स्त्री बीच मांग में सिंदूर लगाने की बजाय किनारे की तरफ सिंदूर लगाती है तो उसका पति उससे किनारा कर लेता है। इन पति-पत्नी के आपसी रिश्तों में मतभेद ही बना रहता है।

जानें सही तरीका

शायद इस मान्यता से आप पहले ही परिचित हो चुके होंगे, जिसके अनुसार यदि स्त्री के बीच मांग में सिन्दूर भरा है और सिंदूर भी काफी लंबा लगाती है, तो उसके पति की आयु लंबी होती है।