आबूरोड। अजमेर मंडल के केशवगंज-नाना-कोठार-मोरीबेड़ा स्टेशनों पर 5 मार्च से 15 मार्च तक दोहरीकरण के लिए नॉन इंटरलोकिंग व इंटरलोकिंग कार्य किया जाएगा। इस अवधि में इस खण्ड की कुछ रेल सेवाएं प्रभावित रहेगी।
रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक के अनुसार गाड़ी सं या 19412 अजमेर-अहमदाबाद इंटरसिटी 6 मार्च से 16 मार्च तक, गाड़ी सं या 19411 अहमदाबाद- अजमेर इंटरसिटी 5 मार्च से 15 मार्च तक रदद रहेगी।
गाड़ी सं या 54803 जोधपुर-अहमदाबाद पैसंजर 5 मार्च से 15 मार्च तक मारवाड़ जंक्शन-अहमदाबाद स्टेशनों के मध्य रद्द रहेगी। अर्थात जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन के बीच ही संचालित की जाएगी।
गाड़ी सं या 54804 अहमदाबाद-जोधपुर पैसेंजर 5 मार्च से 15 मार्च तक अहमदाबाद-मारवाड जंक्शन स्टेशनों के मध्य रद्द रहेगी। अर्थात मारवाड़ जंक्शन-जोधपुर के बीच ही संचालित की जाएगी।
गाड़ी सं या 54806 जयपुर-अहमदाबाद पैसेंजर 5 मार्च से 15 मार्च तक मारवाड़ जंक्शन-अहमदाबाद स्टेशनों के मध्य रद्द रहेगी अर्थात जयपुर- मारवाड़ जंक्शन के बीच ही संचालित की जाएगी।
गाड़ी सं या 54805 अहमदाबाद-जयपुर पैसेंजर 5 मार्च से 15 मार्च तक अहमदाबाद-मारवाड़ जंक्शन स्टेशनों के मध्य रद्द रहेगी। अर्थात मारवाड़ जंक्शन-जयपुर के बीच ही संचालित की जाएगी।