नई दिल्ली। इस साल (2017) फिल्मी दुनिया में एक दशक पूरा करने वाली अभिनेत्री सोनम कपूर का कहना है कि उनका फिल्मी करियर कछुए की तरह धीमा रहा है, पर यह लगातार होता रहा है।
सोनम ने बताया कि 2017 में फिल्म उद्योग में मेरा एक दशक का सफर पूरा हुआ है। मुझे लगता है कि पूरा सफर एक इंसान के तौर पर विकास करने और बेहतर बनने पर केंद्रित है। मैं एक कछुए की तरह रही हूं।
फिल्मी सितारों के दिल की बात जानने के लिए यहां क्लीक करें
बॉलीवुड की लेटेस्ट न्यूज के लिए यहां क्लीक करें
साल 2019 तक अमिताभ फिल्मों में रहेंगे बिजी
प्रियंका चोपड़ा की अगली हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग शुरू
मुझे लगता है कि यह धीमा व स्थिर होने, उन चीजों के करने जिसमें विश्वास है, कड़ी मेहनत करने और रिश्ते बनाने के बारे में है, क्योंकि जीतना महत्वपूर्ण नहीं है, जो महत्वपूर्ण है वह है आपका बेहतर इंसान के तौर पर उभरना।
सोनम ने कहा कि अपनी कला में सुधार करनी चाहिए, एक इंसान के तौर पर खुद को सुधारना चाहिए। सोनम (32) का कहना है कि अपने फिल्मी सफर के दौरान उन्होंने फिल्म उद्योग में कुछ बेहतरीन रिश्ते बनाए हैं।
उन्होंने कहा कि मेरे कुछ दोस्त फिल्म उद्योग से हैं, चाहे वह स्वरा भास्कर हो, आनंद एल. राय हों या राम माधवानी।
आर बाल्की की आगामी फिल्म ‘पैडमैन’ में काम कर रहीं सोनम को लगता है कि उनका निर्देशक के साथ अदभुत जुड़ाव है। फिल्म ‘पैडमैन’ में काम करने को वह अपनी खुशकिस्मती समझती हैं।