मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर फिर से सोनम कपूर के साथ काम करती नजर आ सकती है। सोनम और स्वरा ने फिल्म ‘रांझणा’ और फिल्म’प्रेम रतन धन पायो’ में साथ काम किया है।
बॉलीवुड फिल्मकार और सोनम कपूर की बहन रिया कपूर ‘वीरे दी शादी’ नामक फिल्म बनाने जा रही है। फिल्म में सोनम कपूर और स्वरा भास्कर की मुख्य भूमिकाएं होगी।
यह फिल्म ‘द सिस्टरहू ऑफ द ट्रैवेलिंग पैन्ट्स’ की रीमेक होगी और इसकी कहानी दिल्ली और यूरोप के इर्द गिर्द रहेगी। बताया जाता है कि फिल्म की शूटिंग दिल्ली और यूरोप के कई हिस्सों में होगी।
फिलहाल शूटिंग की तैयारी चल रही है और शूटिंग जून में शुरू होगी। सोनम और स्वरा दोनों एक साथ फिर से काम करने के लिए बेहद उत्साहित है।