मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर भी अब जीवनी पर आधारित फिल्म में काम करती नजर आ सकती है।
बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार राम माधवानी डेनमार्क टीवी सीरीज पेनोजा का रीमेक बनाने वाले थे जिसमें मुख्य भूमिका काजोल करने वाली थी लेकिन काजोल के इनकार के बाद यह प्रोजेक्ट बंद हो गया, राम माधवानी अब अपने नए प्रोजेक्ट की तैयारी कर रहे हैं।
राम माधवानी एयर होस्टेस नीरजा भनोत पर फिल्म बनाने जा रहे हैं जिन्होंने 1986 में अपने प्लेन के हाईजैक होने के बाद उसमें बैठे यात्रियों की जान बचाई थी।
राम माधवानी ने कहा कि नीरजा विपरीत परिस्थितियों में साहस का परिचय देने वाली महिला का प्रतीक हैं। जब मैंने आंखें बंद करके नीरजा की भूमिका के बारे में सोचा तो मुझे सोनम कपूर इसके लिए फिट लगीं।
सांवरिया से मैं उनका फैन हूं और वे रोल को अच्छी तरह निभा लेंगी। गौरतलब है कि मुंबई की रहने वाली नीरजा भनोत का जन्म चंडीगढ़ में हुआ था। बचपन से हवा में उड़ना उनका सपना था जो उनके एयरहोस्टेस बनने से पूरा हुआ।
पांच सितंबर 1986 को पैन एम की फ्लाइट 73 को कराची में आतंकवादियों ने हाईजैक कर लिया। इसमें सवार यात्रियोें की जान बचाते हुए उनकी नीरजा भनोत की मौत हो गई। नीरजा भनोत को मरणोपरांत अशोक चक्र दिया गया।