Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
हर फिल्म में कुछ नया करना चाहती है सोनम कपूर - Sabguru News
Home Entertainment Bollywood हर फिल्म में कुछ नया करना चाहती है सोनम कपूर

हर फिल्म में कुछ नया करना चाहती है सोनम कपूर

0
हर फिल्म में कुछ नया करना चाहती है सोनम कपूर
Sonam Kapoor wants to do new in every film
Sonam Kapoor wants to do new in every film
Sonam Kapoor wants to do new in every film

मुंबई। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री सोनम कपूर का कहना है कि वह हर फिल्म के जरिये दर्शकों को कुछ नया देना चाहती है।

सोनम कपूर की फिल्म नीरजा प्रदर्शित होने जा रही है। श्रीराम माधवानी के निर्देशन में बनी फिल्म नीरजा में सोनम ने अपनी जान पर खेलकर आतंकवादियों से आम लोगों की जान बचाने वाली देश की बहादुर बेटी नीरजा भनोट का किरदार निभाया है।

उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से हर फिल्म में कुछ न कुछ अलग और नया जरूर होता है। मुझे एक जैसी फिल्में नहीं करनी हैं। हमेशा ही मेरी कोशिश रहती है कि मैं इंडस्ट्री में कुछ अलग और नया करूं। इसके अलावा मेरा मानना है कि यदि हमेशा एक जैसा ही किया जाए तो मेरे साथ ऑडियंस भी बोर हो जाएगी।

Sonam Kapoor wants to do new in every film
Sonam Kapoor wants to do new in every film

उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में हर निर्देशक का काम करने का ढंग अलग होता है और उसी के साथ आपके काम में भी कुछ अलग निखर के आता है। मेरे हिसाब से राम माधवानी इंडिया के बेस्ट निर्देशक हैं। वे बहुत ही अच्छे आदमी होने के साथ ही काफी सुलझे हुए इंसान हैं।

वे दिल लगाकर ईमानदारी से अपना काम करते हैं। एक आर्टिस्ट होने के साथ ही उनके पास कई सारे आइडियाज रहते हैं। मेरी किस्मत अच्छी होगी, यदि मुझे उनके साथ काम करने का दोबारा मौका मिले।

उल्लेखनीय है कि सात सितबर, 1963 को जन्मी नीरजा भनोट का सपना बचपन से ही हवा में उडऩे का था। पांच सितंबर 1986 को पैनएम की उड़ान संया 73 को करांची में आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया था।

इसमें सवार यात्रियों की जान बचाते हुएण नीरजा भनौट की मौत हो गई थी। उनको मरणोपरांत अशोक चक्र दिया गया था। राम माधवानी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘नीरजा’ में शबाना आजमी भी अहम किरदार में हैं और यह फिल्म 19 फरवरी को प्रदर्शित होगी।