Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
‘नीरजा’ ने की 65 करोड़ रुपए की कमाई, तोड़ा मैरी कॉम का रिकॉर्ड – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood ‘नीरजा’ ने की 65 करोड़ रुपए की कमाई, तोड़ा मैरी कॉम का रिकॉर्ड

‘नीरजा’ ने की 65 करोड़ रुपए की कमाई, तोड़ा मैरी कॉम का रिकॉर्ड

0
‘नीरजा’ ने की 65 करोड़ रुपए की कमाई, तोड़ा मैरी कॉम का रिकॉर्ड
sonam kapoor's Neerja earns Rs 65 crore, mary kom's biz
sonam kapoor's Neerja earns Rs 65 crore, mary kom's biz
sonam kapoor’s Neerja earns Rs 65 crore, mary kom’s biz

मुंबई। वास्तविक जीवन पर आधारित सोनम कपूर अभिनीत ‘नीरजा’ ने तीसरे सप्ताह तक बॉक्स ऑफिस पर 65.24 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। इस फिल्म ने महिला केन्द्रित एक अन्य फिल्म ‘मैरी कॉम’ के कमाई के रिकार्ड को भी तोड़ दिया है।

राम माधवानी के निर्देशन में बनी फिल्म में नीरजा भनोट की कहानी दिखाई गई है जो पैन एम एयरवेज के मुंबई-न्यूयार्क की एक उड़ान में वरिष्ठ परिचारिका थी। 1986 में कराची हवाई अड्डे पर विमान को अगवा किए जाने के दौरान यात्रियों का जीवन बचाती हुई वह मारी गई थी।

फिल्मों के कारोबार पर नजर रखने वाले तरूण आदर्श ने ट्विट कर कमाई के बारे में जानकारी दी है। यह फिल्म सोनम के कैरियर की बड़ी हिट फिल्मों में से एक है।