शिमला। यूपीए अध्यक्षा सोनिया गांधी अपनी बेटी प्रियका वाड्रा के साथ शिमला के नजदीक पर्यटन स्थल छराबड़ा में बन रहे नवनिर्मित भवन को देखने शनिवार को शिमला पहुंची।
सोनिया गांधी छराबड़ा स्थित अपनी बेटी प्रियंका वाड्रा के निर्माणाधीन आशियाने को दिए जा रहे फाइनल टच का मुआयना करने शिमला आई हैं।
रविवार को दो मंजिला इस पहाड़ी शैली के मकान के इंटीरियर सहित अन्य हिस्सों को अंतिम रूप देंगी। दोनों का सोमवार को शिमला से दिल्ली वापस लौटने का कार्यक्रम है।
इससे पहले भी सोनिया गांधी प्रियंका के मकान का निर्माण कार्य देखने के लिए जून महीने में शिमला आ चुकीं हैं। वह दोनों छराबड़ा के होटल वाइल्ड लावर हॉल में ठहरेंगी।
उनका दो मंजिला यह मकान पहाड़ी शैली में बन रहा है। इससे पहले एक बार मकान का इंटीरियर व छत का डिजाइन पसंद न आने पर प्रियंका वाड्रा इसे तुड़वा चुकी हैं। सोनिया गांधी की शिमला यात्रा के दौरान पूरे रास्ते में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।
शिमला से छराबड़ा के बीच चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। जानकारी है कि वह चण्डीगढ़ तक हवाई मार्ग से आई तथा उसके बाद वह शिमला सड़क मार्ग से पहुंची।