Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
आखिर सोनिया और मुलायम ने क्यों बनाई चुनाव प्रचार से दूरी? - Sabguru News
Home Breaking आखिर सोनिया और मुलायम ने क्यों बनाई चुनाव प्रचार से दूरी?

आखिर सोनिया और मुलायम ने क्यों बनाई चुनाव प्रचार से दूरी?

0
आखिर सोनिया और मुलायम ने क्यों बनाई चुनाव प्रचार से दूरी?
Why Sonia gandhi and Mulayam singh make distance poll campaigning?
Why Sonia gandhi and Mulayam singh make distance poll campaigning?
Why Sonia gandhi and Mulayam singh make distance poll campaigning?

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है। अब महज तीन चरणों का मतदान बाकी है। इसके बावजूद इस चुनाव में अब तक कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और मुलायम सिंह यादव ने दूरी बना रखी है।

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव निकले तो वह केवल भाई शिवपाल यादव के विधानसभा क्षेत्र जसवंतनगर और बहू अपर्णा यादव के क्षेत्र लखनऊ कैन्ट में ही सभा करने गए। वहीं सोनिया गांधी इस बार अमेठी रायबरेली भी नहीं जा पायीं।

मुलायम सिंह यादव के राजनीतिक जीवन का यह पहला मौका है जब उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव हो और वह प्रचार करने न निकलें। शायद इसी तरह कुछ सोनिया के साथ भी है। जब से सोनिया गांधी कांग्रेस की अध्यक्ष बनीं हर विधानसभा चुनाव में वह प्रचार में उतरी हैं चाहे वह अमेठी रायबरेली ही क्यों न गयी हों।

इस बार सोनिया ने दिल्ली केवल कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील मात्र की। कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी स्टार प्रचारकों की सूची में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से लेकर सोनिया गांधी तक का नाम शामिल है। इसके बावजूद उत्तर प्रदेश में न तो मनमोहन सिंह प्रचार करने आए और न हीं सोनिया गांधी आयीं।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मुलायम सिंह यादव मंझे हुए राजनीतिज्ञ हैं। उत्तर प्रदेश की राजनीतिक नब्ज भांपने में वह माहिर हैं। समाजवादी पार्टी के खराब प्रदर्शन का आकलन उन्हें पहले ही हो गया है इसलिए वह पार्टी का प्रचार करने नहीं निकले।

मुलायम के प्रचार न करने का खामियाजा समाजवादी पार्टी को भुगतना होगा क्योंकि मुलायम सिंह को मानने वालों की हर विधानसभा में खासी तादात है। जनता को पार्टी के पक्ष में मोड़ने की क्षमता भी उनमें है।

अगर मुलायम को इस बात की नाराजगी होती कि उनके मन मुताबिक अखिलेश ने टिकट नहीं दिए तो गलत है क्योंकि मुलायम ने जिस-जिस को कहा चाहे शिवपाल, अपर्णा, राग गोविन्द चैधरी या गायत्री प्रजापति सबको सपा ने टिकट दिया। इसके बावजूद मुलायम पार्टी का प्रचार नहीं कर रहे हैं।

इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि मुलायम को पार्टी की हार का पूर्वानुमान हो चुका है इसलिए वह हार का ठीकरा खुद पर नहीं लेना चाहते। वहीं कुछ लोग यह भी मान रहे हैं कि सपा-कांग्रेस गठबंधन भले ही कहे कि यूपी को यह साथ पसंद है लेकिन सोनिया मुलायम को सपा -कांग्रेस गठबंधन बिल्कुल पसंद नहीं है।

सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने हिन्दुस्थान समाचार से कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार बनाने जा रही है। नेता जी इटावा गये थे प्रचार करने। अन्य जिलों में नहीं गये वह उनका व्यक्तिगत विषय है। वैसे चुनाव हम जीत रहे हैं।

कांग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने कहा कि सोनिया जी स्वास्थ्य कारणों से प्रचार करने नहीं आयी हैं। वैसे अमेठी- रायबरेली में वोट पड़ भी चुका है। उन्होंने मतदाताओं से पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील की थी।

संबंधित आलेख : उत्तरप्रदेश चुनाव की लेटेस्ट न्यूज के लिए यहां क्लीक करें