Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सांसदों की बैठक में और सदन में दिखे सोनिया के सख्त तेवर – Sabguru News
Home Breaking सांसदों की बैठक में और सदन में दिखे सोनिया के सख्त तेवर

सांसदों की बैठक में और सदन में दिखे सोनिया के सख्त तेवर

0
सांसदों की बैठक में और सदन में दिखे सोनिया के सख्त तेवर
sonia gandhi strict attitude at party MPs meeting, hits out at modi government
sonia gandhi strict attitude at party MPs meeting, hits out at modi government
sonia gandhi strict attitude at party MPs meeting, hits out at modi government

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले पार्टी सांसदों को सख्त लहजे में कहा कि वे सदन में जन सरोकार से जुड़े मुद्दों को उठाएं और पुरजोर उपस्थिति के साथ सरकार को घेरें।

इसका असर भी हुआ। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने गुजरात के ऊना में दलित परिवार की पिटाई के मामले पर जबरदस्त हंगामा हुआ। राज्यसभा की कार्यवाही तीन बार स्थगित भी करनी पड़ी।

सोनिया गांधी ने पार्टी सांसदों को संसद के अंदर आम आदमी से जुड़े मुद्दों पर सरकार को घेरने की हिदायत के साथ ही कहा कि सभी सांसद संसद में मौजूद रहे और मंत्रियों को उनके वादों को हकीकत में बदलने के लिए मजबूर करे।

कांग्रेस संसदीय दल बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कई मुद्दों पर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि सरकार कश्मीर में हालात संभालने में नाकाम रही है। उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश के मुद्दे पर उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लिया। हरियाणा में राज्य सभा चुनाव में हुई धांधली के मुद्दे पर भी सोनिया गांधी ने नाराजगी व्यक्त की।

सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार संसद में बहुमत का दुरुपयोग कर लोगों पर अपनी विचारधारा थोपने की कोशिश कर रही है। एफडीआई का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष में रहते हुए भाजपा एफडीआई का विरोध करती थी, पर अब रक्षा क्षेत्र में भी एफडीआई की इज़ाज़त दे रही है।