Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Sony A9 mirrorless camera with 24.2-megapixel full-frame stacked CMOS sensor launched in India
Home Breaking सोनी A9 कैमरा 35 एमएम फुल फ्रेम सीएमओएस सेंसर के साथ लांच

सोनी A9 कैमरा 35 एमएम फुल फ्रेम सीएमओएस सेंसर के साथ लांच

0
सोनी A9 कैमरा 35 एमएम फुल फ्रेम सीएमओएस सेंसर के साथ लांच
Sony A9 mirrorless camera with 24.2-megapixel full-frame stacked CMOS sensor launched in India
Sony A9 mirrorless camera with 24.2-megapixel full-frame stacked CMOS sensor launched in India
Sony A9 mirrorless camera with 24.2-megapixel full-frame stacked CMOS sensor launched in India

नई दिल्ली। अपने एडवेंचर स्पोर्ट्स और वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए सोनी इंडिया ने सोमवार को ए9 डिजिटल कैमरा लांच किया जो दुनिया के पहले 35एमएम फुल फ्रेम वाले सीएमओएस सेंसर और 24.2 मेगापिक्सल के रेजोल्यूशन से लैस है।

ए9 में ब्लैकआउट फ्री शूटिंग 20 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से की जा सकती है। अन्य फीचर्स के साथ इसका ट्रैकिंग कैलकुलेशन 60 एएफ/एई है तथा अधिकतम शटर स्पीड 1/32000 सेकेंड तक है।

ए9 (मॉडल आईएल सीई-9) की कीमत 3,29,990 रुपए रखी गई है और यह 29 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

नोकिया 105 भारत में लांच, जल्द आएगा ‘130’
इंटेक्स ने 6649 रुपए में ‘एक्वा सेल्फी’ लांच किया
न्यू गैजेट्स के बारे में जानने के लिए यहां क्लीक करें

इसके अन्य मॉडल एसईएल100400जीएम, एसईएल1635जीएम और एसईएल1224जी की कीमत क्रमश: 1,99,990 रुपए, 1,79,990 रुपए और 1,39,990 रुपए है।

मॉडल एसईएल100400जीएम, एसईएल1635जीएम 24 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा तथा मॉडल एसईएल1224जी पहले से ही बाजार में उपलब्ध है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि 35 एमएम फुल फ्रेम स्टेक्ड एक्समोर आरएस सीएमओएस सेंसर का डेटा प्रोसेसिंग स्पीड सोनी के पिछले मिररलेस कैमरे से 20 गुणा ज्यादा तेज है।