नई दिल्ली। सोनी इंडिया ने दो नए जी-सीरीज के प्रोफेशनल सॉलिड स्टेट ड्राइव्स (एसएसडी) लांच किए, जिसकी क्षमता 960 जीबी और 480 जीबी है। यह कार्ड डीएसएलआर कैमरों और कैमकार्डरों के लिए बनाया गया है।
HOT NEWS UPDATE देखें दुनिया का सबसे अनौखा जानवर दिल्ली मै
जी सीरीज के 960 जीबी एसएसडी की स्पीड 2,400 टीबीडब्ल्यू (टेराबाइट) है और यह सोनी के एरर करेक्शन कोड तकनीक से लैस है। जबकि 460 जीबी एसएसडी की स्पीड 1,200 टीबीडब्ल्यू है।
HOT NEWS UPDATE अभी ATM से पैसे निकालना है खतरनाक ? जानें RBI ने क्या कहा
कंपनी के मुताबिक एसवी-जीएस96 में अगर हफ्ते में पांच दिन 2,400 टीबीडब्ल्यू स्पीड से पूरी तरह डेटा को लिखा जाए तो भी यह करीब 10 सालों तक चलेगी।
HOT NEWS UPDATE भारत का 5 भूतिया होटल
सोनी के जी सीरीज के एसएसडी में कई सारी बिल्ट इन प्रौद्योगिकी है जिसमें एकाएक स्पीड घटना, हाई बीटरेट के 4के वीडियोज की बिना किसी फ्रेम को छोड़े स्थिर रिकार्डिग शामिल है।
HOT NEWS UPDATE खा गये अपने मालिकों को ही ये 10 पालतू जानवर
इन ड्राइवों को बड़ी आसानी से पीसी या लैपटॉप के साथ भी जोड़ा जा सकता है ताकि डेटा का आदानप्रदान किया जा सके।
एसवी-जीएस48 (480 जीबी) की कीमत 25,500 रुपए ताथ एसवी-जीएस96 (960 जीबी) की कीमत 47,500 रुपए रखी गई है।
HOT NEWS UPDATE केबीसी के साथ मानव कम्प्यूटर कौटिल्य पंडित
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE