Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सोनी इंडिया ने नया WS623 Walkman 8,990 रुपए में उतारा – Sabguru News
Home Breaking सोनी इंडिया ने नया WS623 Walkman 8,990 रुपए में उतारा

सोनी इंडिया ने नया WS623 Walkman 8,990 रुपए में उतारा

0
सोनी इंडिया ने नया WS623 Walkman 8,990 रुपए में उतारा
Sony WS623 Walkman Bluetooth Earphones Launched For Rs 8990
Sony WS623 Walkman Bluetooth Earphones Launched For Rs 8990
Sony WS623 Walkman Bluetooth Earphones Launched For Rs 8990

नई दिल्ली। सोनी इंडिया ने सोमवार को नया वॉकमैन ‘WS623’ 8,990 रुपए में लांच किया है, जो वायरलैस ब्ल्यूटूथ तकनीक से लैस है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह वेयरेबल डिवाइस आईपी 65/68 रेटिंग के साथ आता है और समुद्री पानी के अंदर भी कम करने की क्षमता रखता है। यह पानी के अंदर दो मीटर की गहराई तक काम करता है और लगातार 30 मिनट तक काम कर सकता है।

न्यू गैजेट्स के बारे में जानने के लिए यहां क्लीक करें

इसमें बताया कि ‘डब्ल्यूएस623 वॉकमैन’ माइनस 5 डिग्री से लेकर अत्यधिक 45 डिग्री सेल्सियस तक का तापमान सह सकता है, जो इसे हाइकिंग या क्लाइंबिंग का लिए आदर्श बनाती है। यह डिवाइस सोनी सेंटर और इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स पर 15 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।