Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सीएम वसुंधरा राजे ने विधायकों से कामकाज का रिपोर्ट कार्ड मांगा - Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer सीएम वसुंधरा राजे ने विधायकों से कामकाज का रिपोर्ट कार्ड मांगा

सीएम वसुंधरा राजे ने विधायकों से कामकाज का रिपोर्ट कार्ड मांगा

0
सीएम वसुंधरा राजे ने विधायकों से कामकाज का रिपोर्ट कार्ड मांगा
CM Vasundhara Raje called performance report of bjp legislators
CM Vasundhara Raje called performance report of bjp legislators
CM Vasundhara Raje called performance report of bjp legislators

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपनी पार्टी के विधायकों से सवा दो साल में उनके द्वारा कराए गए कामकाज का रिपोर्ट कार्ड मांगा है। इसके लिए विधायकों को एक प्रपत्र दिया गया है।

विधानसभा में मंगलवार को पार्टी के विधयक दल की बैठक में राजे ने पहले तो उन विधायकों के बारे में पूछताछ की जो विधानसभा में एक बार भी किसी मुद्दे पर नहीं बोले हैं। पार्टी के 160 विधायकों में से सात-आठ विधायक ऐसे निकले जो विधानसभा में अभी तक एक बार भी किसी मुद्दे पर नहीं बोले।

राजे ने इन विधायकों को निर्देश दिए कि विधानसभा में तुरंत सक्रिय हों और क्षेत्र से जुडे मुद्दे उठाएं। इसके साथ ही राजे की ओर से एक प्रपत्र भी विधायकों को दिया गया।

इस प्रपत्र में विधायकों से उनके क्षेत्र में किए गए दौरों,सरकार की विकास योजनाओं की स्थिति, विधायक कोष से क्षेत्र में कराए गए कामों का ब्यौरा, आने वाले समय में कराए जाने वाले कामों के ब्यौरे सहित कई जानकारियां मांगी गई है।

इसके साथ ही राजे ने सभी विधायको को अपने क्षेत्र में कराए गए कामों की स्मारिका छपवा कर वितरित करने के निर्देश भी दिए हैं, ताकि लोगों तक यह जानकारी पहुंच सके कि विधायक क्या कर रहे हैं।

यह जानकारी मांगी है प्रपत्र में

– क्षेत्र में कब कितने दौरे किए
– कितनी जनसभाएं की
– कार्यकर्ताओं की कितनी बैठकें ली
– अब तक के तीन बजटों में क्षेत्र से सम्बन्धित घोषणाओं की स्थिति
– मुख्यमंत्री घोषणाओं की स्थिति
– जनकल्याण योजनाओं का निरीक्षण व स्थिति
– भामाशाह योजना का क्रियान्वयन और लाभान्वितों की संख्या
– आरोग्य राजस्थाान के तहत लगे कैम्प और बने कार्ड
– जल स्वावलम्बन योजना के तहत हुए काम
– कितने घंटे आती है बिजली
– प्रभारी मंत्री और सचिव के कार्य व योजनाओं की स्थिति।