Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Soon slated to host the SAARC processes interrupted by India
Home World Asia News दक्षेस की शीघ्र मेजबानी की उम्मीद, प्रक्रियाओं को ‘बाधित’ कर रहा भारत: पाकिस्तान

दक्षेस की शीघ्र मेजबानी की उम्मीद, प्रक्रियाओं को ‘बाधित’ कर रहा भारत: पाकिस्तान

0
दक्षेस की शीघ्र मेजबानी की उम्मीद, प्रक्रियाओं को ‘बाधित’ कर रहा भारत: पाकिस्तान
Soon slated to host the SAARC processes interrupted by India
Soon slated to host the SAARC processes interrupted by India
Soon slated to host the SAARC processes interrupted by India

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने भारत के बहिष्कार के बाद स्थगित हुए दक्षेस शिखर सम्मेलन की शीघ्र मेजबानी करने की उम्मीद जताते हुए नई दिल्ली पर इस समूह की प्रक्रियाओं को ‘‘बाधित’’ करने का आरोप लगाया है।

 

अजीज ने दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन दक्षेस के महासचिव अर्जुन बहादुर थापा के साथ एक बैठक में यह बात कही। थापा कल पाकिस्तान की यात्रा पर आए थे।

विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान नवंबर में 19वें शिखर सम्मेलन के लिए दक्षेस नेताओं का स्वागत करना चाहता था लेकिन जब ‘भारत ने दक्षेस की प्रक्रिया को बाधित किया और दक्षेस चार्टर की भावना का उल्लंघन किया’ तो शिखर सम्मेलन स्थगित कर दिया गया।

कार्यालय ने बैठक में हुई बातचीत की जानकारी देते हुए अजीज के हवाले से कहा, ‘पाकिस्तान इस्लामाबाद में जल्द से जल्द 19वां दक्षेस शिखर सम्मेलन आयोजित करने को लेकर प्रतिबद्ध है ताकि दक्षेस के तहत क्षेत्रीय सहयोग के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए और अधिक उत्साह से काम किया जाए।’

उन्होंने दक्षिण एशियाई लोगों के कल्याण, उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने, आर्थिक विकास, सामाजिक उत्थान एवं सांस्कृतिक सहयोग को प्रोत्साहित करने के लिए दक्षेस के तहत क्षेत्रीय सहयोग को लेकर पाकिस्तान की प्रतिबद्धता दोहराई।

अजीज ने कहा कि कई रूकावटों एवं चुनौतियों के कारण दक्षेस उस सपने को साकार करने में असफल रहा है जो उसके संस्थापक सदस्यों ने इसके लिए देखा था।