Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बड़जात्या के अपकमिंग टीवी शो कि शूटिंग होगी जयपुर में – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood बड़जात्या के अपकमिंग टीवी शो कि शूटिंग होगी जयपुर में

बड़जात्या के अपकमिंग टीवी शो कि शूटिंग होगी जयपुर में

0
बड़जात्या के अपकमिंग टीवी शो कि शूटिंग होगी जयपुर में

जयपुर कि लोकशंस है हि इतनी लाजवाब कि इन दिनों लगभग हर ग्लैमर प्रोजेक्ट्स से जयपुर का नाम जुड़ता ही है।

जैसे कि हाल ही में खबर है कि बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर सूरज बड़जात्या अपकमिंग टीवी शो ‘मीरा के मनमोहन कृष्णा’ के एक पूरा शेड्युल जयपुर में शूट करने वाले है। कोरियोग्राफर शबिना खान, जिन्होंने बड़जात्या के साथ ‘प्रेम रत्न घन पायो’ में काम किया है, वह इस शो मेें भी उनके साथ काम रही है।

शबिना ही जयपुर के हिस्ट्रोलिकल लोकेशंस पर शूट करेंगी। इस अपकमिंग शो के बारे में ज्याद न बताते हुए शबिना कहती है कि यह शो राजस्थान पर बेस्ड है। कुछ ही दिनों पहले हमने ​बीकानेर में भी एक शेड्यूल शूट किया हैं और अब बहुत जल्दी पूरी टीम जयपुर आने वाली है।