Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
एसओएस 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित - Sabguru News
Home Himachal Dharamsala एसओएस 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित

एसओएस 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित

0
एसओएस 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित
SOS Class 10th examination results 2016
SOS Class 10th examination results 2016
SOS Class 10th examination results 2016

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को राज्य मुक्त विद्यालय एसओएस की 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। इस परीक्षा में 9750 परीक्षार्थी बैठे थे जिनमें 3878 उर्तीण और 4887 को री-अपीयर तथा 11 परक्षार्थी फेल घोषित किए गए हैं। परीक्षा परिणाम 40.52 प्रतिशत रहा।

बोर्ड सचिव डा. विशाल शर्मा ने बताया कि परीक्षा परिणाम बोर्ड की बेवसाईट पर भी अपलोड कर दिया गया है। इसके अलावा अभ्यार्थी बोर्ड के दूरभाष नम्बर 01892-242199 पर सुबह 10 से 5 बजे तक जानकारी ली जा सकती है।

उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण के लिए 400 और 300 रूपए प्रति विषय ऑनलाईन आवेदन 30 मई तक बोर्ड कार्यालय को भेज सकते हैं।

वहीं श्रेणी सुधार के लिए परीक्षार्थी परिणाम निकलने के एक माह के भीतर बिना विलम्ब शुल्क 15 जून तक प्रति विषय 150 रूपए के साथ जबकि विलम्ब शुल्क 200 रूपए के साथ 30 जून तक अपने अध्ययन केंद्र के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।