लॉस एंजिलिस। ‘दि साउंड ऑफ म्युजिक’ में वॉन ट्राप की बड़ी पुत्री का यादगार किरदार निभाने वाली चरमियान कार का निधन हो गया। वह 73 वर्ष की थीं।
वैराइटी की खबर के मुताबिक कार स्मृतिलोप की दुर्लभ प्रकार की बीमारी से ग्रस्त थीं। उन्होंने कैलीफोर्निया के वुडलैंड हिल्स में अंतिम सांस ली।
चरमियान का जन्म शिकागो में हुआ था। टीवी फिल्म ‘इवनिंग प्रामिस’ में उन्होंने एंटोनी पेरकिंस के साथ काम किया था।
दो फिल्मों के बाद उन्होंने अभिनय को अलविदा कह दिया और डिजाइनिंग का कारोबार शुरू कर दिया। मिशेल जैक्सन ने भी डिजाइनिंग के लिए चरमियान की सेवाएं ली थीं।
कार ने ‘फॉरइवर लिसल’ और ‘लेटर्स टु लिसल’ शीर्षक वाली दो किताबें भी लिखी हैं। इसके अलावा उन्होंने ‘साउंड ऑफ म्यूजिक फैमिली स्क्रैपबुक’ में काम किया।
उन्होंने साल 2000 में ‘साउंड ऑफ म्युजिक’ की मेजबानी शुरू की और 2012 तक हॉलीवुड बाउल के करीब सभी शो में काम करती रहीं।
कार के बाद उनके परिवार में उनकी बहनें और भाई शरोन, दरलीन, मिशेल और ब्रिआन हैं। जबकि उनके बच्चे जेनिफर और एमली और भतीजे जूली और चार पोते एम्म, डेरेक, विलियम और तुककेर हैं।