साराब्रकन। इंडिया शटलरों का बिटबर्गर ओपन में सौरभ वर्मा, समीर वर्मा और रित्विका शिवानी प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं।
सौरभ ने पहले गेम में 9-16 से पिछड़ने के बाद 14वें वरीय चीनी खिलाड़ी शी सॉन्ग को हराकर जीत हासिल की। अब अगले दौर में उनका मुकाबला इंडोनेशिया के इशान मौलाना मुस्तफा से होगा।
सौरभ के छोटे भाई और 12वें वरीय समीर वर्मा ने फिनलैंड के एटू हीनो को 30 मिनट तक चले खेल में 21-10, 21-16 से हराया।
महिला वर्ग में शिवानी ने नीदरलैंड की सोराया डे विश इजबर्गन को 21-11, 21-13 से मात दी। उनका अगला मुकाबला चीन की शीर्ष वरीय ही बिनजियाओ से होगा। ही ने पिछले हफ्ते ही पीवी सिंधू को फ्रेंच ओपन में हराया है।
भारत की प्रजकता सावंत और उनकी मलेशियाइ जोड़ीदार झी किंग ली को डेनमार्क की जूली फिन इप्सन और रिकी सोबी हनसेन की जोड़ी पर 22-20, 17-21, 21-15 से जीत हासिल करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
तन्वी लाड, अक्षय देवलकर और तरुण कोना की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। कमलदीप सिंह और उनके मलेशियाइ पार्टनर योगेंद्रन कृष्णन भी हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।