बासेटेरे। दक्षिण अफ्रीका ने कैरेबियाई त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला में मेजबान वेस्टइंडीज को 139 रन से करारी शिकस्त दी। दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में चार विकेट पर 343 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 38 ओवर में 204 रन पर ही सिमट गई।
दक्षिण अफ्रीकालकी तरफ से सलामी बल्लेबाज हासिम अमला ने 99 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 110 रन ठोके। उन्होंने विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के साथ पहले विकेट के लिए 33.1 ओवर में 182 रन जुटाए। कोक ने 103 गेंदों पर छह चौकों की बदौलत 71 रन की पारी खेली।
इससे पहले कैरेबियाई टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। होल्डर का यह फैसला काफी घातक साबित हुआ। दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में चार विकेट पर 343 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
अमला ने 99 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 110 रन ठोके। उन्होंने विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के साथ पहले विकेट के लिए 33.1 ओवर में 182 रन जुटाए। कॉक ने 103 गेंदों पर छह चौकों की बदौलत 71 रन की पारी खेली। फाफ डु प्लेसिस 50 गेंदों पर छह चौकों व दो छक्कों की मदद से 73 रन पर अविजित रहे।
कप्तान एबी डिविलियर्स ने 19 गेंदों पर एक चौके व दो छक्कों के सहारे 27 रन जुटाए। जेपी डुमिनी 10 रन पर नाबाद लौटे। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 38 ओवर में 204 रन पर ही सिमट गई। जोनाथन चाल्र्स ने 41 गेंदों पर सात चौकों व एक छक्के की मदद से 49 रन ठोके।
मार्लोन सैमुअल्स ने 24, आंद्रे फ्लेचर ने 21, किरोन पोलार्ड ने 20, होल्डर ने 19, सुनील नरेन ने नाबाद 18 और जिरोम टेलर ने 16 रन का योगदान दिया। ताहिर ने 45 रन पर सात विकेट चटकाए। तबरेज शम्सी को दो विकेट मिले।
ताहिर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका चार मैच में 10 अंक के साथ शीर्ष पर आ गया है। ऑस्ट्रेलिया के चार मैच में नौ और वेस्टइंडीज के चार मैच में आठ अंक हैं।