दुबई/नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसिस बाल टैंपरिंग के मामले में फंसते नजर आ रहे हैं।
बाल टैंपरिंग मामले की जांच कर रही कमेटी को टीवी फुटेज देखने से पता चला है कि डुप्लेसिस होबार्ट टेस्ट मैच के दौरान अपने मुंह से मिंट या टॉफी निकालकर गेंद पर लगा रहे हैं।
अगर डुप्लेसिस पर आरोप साबित हो जाते है तो उनपर कड़ी कार्रवाई होना लगभग तय है। अंतराराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मुताबिक डुप्लेसिस पर आर्टिकल 2.2.9 आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा है।
इस आरोप के तहत डुप्लेसिस गेंद की हालत बदलने के दोषी साबित किए जा सकते हैं। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने डुप्लेसिस पर आरोप लगाकर उन पर सवाल खड़े किए हैं।
अगर ये आरोप साबित हो जाते हैं, तो उन पर 50 से 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लग सकता है साथ ही और दो सस्पेंशन प्वाइंट और तीन या चार डिमेरिट प्वाइंट काटे जा सकते हैं।
वहीं डुप्लेसिस ने खुद पर लगे आरोपों से इंकार किया है। इस मामले को अब आईसीसी के मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट के पास भेज दिया है। वहां सुनवाई के बाद ही डुप्लेसिस को दोषी करार किया जा सकता है।