Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
South Africa vs New Zealand : first test ends in stalemate after poor condition prevent play
Home Sports Cricket दक्षिण अफ्रीका-न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट ड्रा

दक्षिण अफ्रीका-न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट ड्रा

0
दक्षिण अफ्रीका-न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट ड्रा
South Africa vs New Zealand : first test ends in stalemate after poor condition prevent play
South Africa vs New Zealand : first test ends in stalemate after poor condition prevent play
South Africa vs New Zealand : first test ends in stalemate after poor condition prevent play

डरबन। दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच पहला क्रिकेट टेस्ट बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गया। बारिश से प्रभावित रहा और करीब साढ़े तीन दिन तक एक भी गेंद नहीं डाले जाने के बाद आखिरी दिन गीले मैदान के कारण मैच को ड्रा समाप्त कर दिया गया।

सीरीज के पहले टेस्ट में केवल 100 ओवर का खेल ही संभव हो सका। मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया था और पहली पारी में 87.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 263 रन बनाये थे।

इसके बाद किग्समेड में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 12 ओवर में दो विकेट पर 15 रन बनाये थे कि दूसरे दिन 58 मिनट के खेल के बाद फिर बारिश ने दस्तक दे दी और इसके बाद एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी।

मैच रूकने तक केन विलियम्सन और रॉस टेलर दो दो रन बनाकर नाबाद थे। इसके बाद साढ़े तीन दिन तक खेल बारिश के कारण नहीं हो सका और मैच के आखिरी दिन ङ्क्षकग्समेड में मैदान गीला होने के कारण फिर मैच को ड्रा समाप्त कर दिया गया।

इसी के साथ यहां 15 में से 11 सत्र बारिश के कारण संभव नहीं हो सके हैं जिसके बाद किग्समेड को टेस्ट मैच की मेजबानी दिए जाने पर भी सवाल उठ रहे हैं।

न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा और फाइनल टेस्ट शनिवार से शुरू होना है, लेकिन वहां भी स्टेडियम में काम जारी है जिसके बाद दूसरे मैच को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।