नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा(आईजीआई) पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल (सीआईएसएफ) ने एक शातिर विदेशी महिला तस्कर को टर्मिनल तीन पर 23.6 किलों “पेसेयूडो एप्रेड्रीन” नाम की ड्रग्स के साथ पकड़ा है।
उसने सुरक्षा घेरे को पार करने के लिए दो हवाई यात्रा टिकट लिए थे। आरोपी महिला की पहचान दक्षिण अफ्रीका मूल की 31 वर्षीय रेचल जुलू के रुप में हुई। वह टूरिस्ट वीजा पर भारत आई हुई है। सीआईएसएफ के अनुसार उसके पास से बरामद ड्रग्स की कीमत 24 लाख रुपए बताई जा रही है।
डिप्टी कमांडेंट हेंमेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी महिला 22-23 अप्रैल की मध्य रात्रि ट्रमिनल तीन पर जाने के लिए पहुंची। जहां सीआईएसएफ सुरक्षा कर्मियों को उस पर शक हुआ।
जब सब-इंस्पेक्टर दयनंद शर्मा ने उसके पास मौजूद बैग को जांच की तो उसमें कपड़ों से ढ़के हुए 9 पैकेट बरामद हुए, जिसमें पाउडर के रुप में मादक पदार्थ भरा हुआ था।
पूछताछ के दौरान पता चला कि महिला के पास दो हवाई यात्रा की टिकट थी। जिसमें एक 23 अप्रैल को मुंबई जाने वाली फ्लाईट की और दूसरी जोहान्सबर्ग होते हुए अबू धाबी के लिए थी।
महिला चालाकी से घरेलू टिकट के जरिए नई दिल्ली टर्मिनल में घुसना चाहती थी। ताकि उसके विदेश जाने और उसके पास ड्रग्स होने का किसी को शक न हो।
इस संबंध में सीईएसएफ ने आगे की कार्रवाई के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को पूरे मामले की जानकारी दे दी।