Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
एसडीएमसी की ब्रांड एम्बेस्डर बनेंगी फोगाट बहनें – Sabguru News
Home India City News एसडीएमसी की ब्रांड एम्बेस्डर बनेंगी फोगाट बहनें

एसडीएमसी की ब्रांड एम्बेस्डर बनेंगी फोगाट बहनें

0
एसडीएमसी की ब्रांड एम्बेस्डर बनेंगी फोगाट बहनें
South Delhi MCD to rope in Phogat sisters as brand ambassadors
South Delhi MCD to rope in Phogat sisters as brand ambassadors
South Delhi MCD to rope in Phogat sisters as brand ambassadors

नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) अपनी उपलब्धियों को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए गीता फोगाट एवं बबीता फोगाट को स्वच्छ भारत ब्रांड एम्बेस्डर के तौर पर अनुबंधित करेगी।

गीता और बबीता फोगाट कचरा प्रबंधन सहित एसडीएमसी की उपलब्धियों का योजनाबद्ध और बेहतर तरीके से आम लोगों के बीच प्रचार करेंगी। निगम पैरा एथेलीटों में से भी एक एम्बेस्डर बनायेगा।

इस संबंध में स्थायी समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह मोंटी ने बताया कि समिति की बैठक में यह निर्णय लिया है भारत सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की प्रतिबद्धता और दिव्यांगों को अधिक सुविधाएं देने के अनुरूप फोगाट बहनों को ब्रांड एम्बेस्डर बनाना सही है।

एसडीएमसी इन ब्रांड एम्बेस्डर के चित्रों का इस्तेमाल प्रिंट और आउट डोर प्रचार में करेगा, उनकी आवाज में एफ.एम चैनलों पर रेडियो स्पॉट चलाए जाएंगे और उनके विजुअल टीवी चैनलों पर लाइव दिखाए जाएंगे। इसके अलावा फोगाट बहनें निगम की उपलब्धियों, स्वच्छ भारत मिशन और कचरा प्रबंधन की प्रगति का भी प्रचार करेंगी।