Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
दक्षिण कोरिया ने लाइव फायर ड्रिल कर उत्तर कोरिया को दिया जवाब - Sabguru News
Home Headlines दक्षिण कोरिया ने लाइव फायर ड्रिल कर उत्तर कोरिया को दिया जवाब

दक्षिण कोरिया ने लाइव फायर ड्रिल कर उत्तर कोरिया को दिया जवाब

0
दक्षिण कोरिया ने लाइव फायर ड्रिल कर उत्तर कोरिया को दिया जवाब
South Korea Conducts Live Fire Exercises in Response to North Korea's Nuclear Test
South Korea Conducts Live Fire Exercises in Response to North Korea's Nuclear Test
South Korea Conducts Live Fire Exercises in Response to North Korea’s Nuclear Test

सियोल। दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया द्वारा किए गए हाइड्रोजन बम परीक्षण पर प्रतिक्रियास्वरूप सोमवार को लाइव फायर ड्रिल किया। इस ड्रिल के तहत दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण स्थल को निशाना बनाया।

समाचार एजेंसी एफे ने दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ (जेसीएस) के हवाले से बताया कि इस ड्रिल के तहत हयूनमू बैलिस्टिक मिसाइलें और एफ-15 लड़ाकू विमानों द्वारा प्रोजेक्टाइल दागे गए, जिन्होंने जापानी सागर में चिन्हित लक्ष्यों पर निशाना साधा।

सैन्य प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी योनहाप को बताया कि निशाना साधकर दागी गई मिसाइलें और उनके स्थान पूर्वोत्तर प्रांत में उत्तर कोरिया के पुंगरी परमाणु परीक्षण स्थल के अनुरूप निर्धारित किए गए थे।

उत्तर कोरिया ने रविवार को अपने सर्वाधिक शक्तिशाली परमाणु बम का परीक्षण किया था। इसे अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल में डाला जा सकता है।

अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने उत्तर कोरिया के इस कदम की निंदा की है। दक्षिण कोरिया और जापान ने उत्तर कोरिया पर और प्रतिबंध लगाने की मांग की।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि उत्तर कोरिया के साथ कारोबार करने वाले किसी भी देश के साथ वह कारोबार नहीं करने का विचार कर रहे हैं। रक्षा मंत्री जेम्स मैट्टिस ने रविवार को वाशिंगटन में कहा कि अमरीका सभी तरह के सैन्य विकल्पों पर विचार कर रहा है।