Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
मून जे-इन बने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति - Sabguru News
Home Headlines मून जे-इन बने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति

मून जे-इन बने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति

0
मून जे-इन बने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति
South Korea's Moon Jae in takes presidency of divided country amid north korea tensions
South Korea's Moon Jae in takes presidency
South Korea’s Moon Jae in takes presidency of divided country amid north korea tensions

सियोल। दक्षिण कोरिया में राष्ट्रपति चुनाव में भारी जीत हासिल करने के बाद मून जे-इन ने बुधवार को देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। देश में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान मंगलवार को हुए थे। बुधवार को नतीजे घोषित कर दिए।

राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग (एनईसी) ने चुनाव में मून की जीत की पुष्टि की, जिसके बाद मून ने देश के राष्ट्रपति पद की शपथ ली। उनका कार्यकाल पांच साल का होगा और यह बुधवार सुबह करीब आठ बजे से शुरू हुआ।

एनईसी के अनुसार राष्ट्रपति चुनाव में कुल 3,28,07,908 वोट पड़े, जिनमें से 1,34,23,800 यानी 41.08 प्रतिशत डेमोक्रेटिक पार्टी के उदारवादी उम्मीदवार मून को मिले।

नए राष्ट्रपति के तौर पर मून के निर्वाचन की पुष्टि से संबंधित एक लिखित प्रमाण-पत्र उन्हें सौंपा गया।

देश में समय पूर्व चुनाव की आवश्यकता पूर्व राष्ट्रपति पार्क ग्युन-हे को भ्रष्टाचार के आरोपों में पद से हटाए जाने के कारण पड़ी।