Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
राजस्थान में छाया दक्षिण-पश्चिम मानसून, अब तक 11 मौत – Sabguru News
Home Rajasthan Ajmer राजस्थान में छाया दक्षिण-पश्चिम मानसून, अब तक 11 मौत

राजस्थान में छाया दक्षिण-पश्चिम मानसून, अब तक 11 मौत

0
राजस्थान में छाया दक्षिण-पश्चिम मानसून, अब तक 11 मौत
southwest monsoon many parts of Rajasthan, death toll rises to 11
southwest monsoon many parts of Rajasthan, death toll rises to 11
southwest monsoon many parts of Rajasthan, death toll rises to 11

जयपुर/अजमेर। दक्षिण-पश्चिमी मानसून लगभग पूरे प्रदेश में फैल गया है। कहीं मूसलाधार तो कहीं झमाझम बारिश का दौर जारी है। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो किसानों के चहरे भी खिल उठे हैं।

अजमेर में शुक्रवार अलसुबह से बारिश का सिलसिला जारी है। रुक रुककर बारिश का दौर चल रहा है। दिनभर कभी तेज तो कभी धीमी बौछारे पडतीं रहीं। राजधानी जयपुर में भी बारिश की झड़ी लगी हुई है। शुक्रवार सुबह से अधिकांश इलाकों में बारिश हो रही है। सडक़ों पर जगह-जगह पानी भर गया है और जाम के हालात बने हुए हैं।

मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। बारां में परवन नदी की पुलिया पर पानी का बहाव होने से 5वें दिन भी हरनावदाशाहजी-अकलेरा मार्ग बंद रहा। चित्तौडगढ़़ के राशमी क्षेत्र के 23 फीट की क्षमता वाले मातृकुण्डिया बांध में 18 फीट से अधिक पानी की आवक होने के बाद वहां से मेजा फीडर में पानी छोड़ दिया गया।

राज्य सरकार ने किया अलर्ट

राज्य सरकार ने सेना और एयरफोर्स को अलर्ट रहने के लिए कहा है। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के 865 जवान जोधपुर, कोटा सहित राज्य में अलग-अलग स्थानों पर तैनात किए हैं। जिला कलक्टरों को तत्काल व्यवस्था के लिए दस-दस लाख रुपए दिए हैं।

southwest monsoon many parts of Rajasthan, death toll rises to 11
southwest monsoon many parts of Rajasthan, death toll rises to 11

आठ जिलों में ज्यादा बरसात

राज्य के 8 जिले ऐसे हैं, जिनमें अत्यधिक बरसात हो चुकी है। अधिक बरसात 14 जिलों में और सामान्य 5 जिलों में हुई है। शेष जिलों में अभी बरसात कम है। राज्य के 822 बांधों में से अब तक 27 बांध ही ऐसे हैं जो पूरे भरे हैं। 335 बांधों में मामूली पानी आया है। शेष बांध अभी खाली हैं।

राज्य में अब तक पिछले साल की तुलना में करीब 35 फीसदी अधिक बरसात हो चुकी है जो सामान्य बरसात के मुकाबले भी अधिक हैं, लेकिन राज्य के दो जिले ऐसे हैं, जिनमें अत्यधिक कम बरसात होने से सूखे की स्थिति अभी तक बनी हुई है। कोटा बैराज का जल स्तर 850.70, जवाहर सागर 975.70, राणाप्रताप सागर 1149.03, गांधी सागर का जल स्तर 1286.69 फीट रहा।

अब तक 11 की मौत

उधर, बरसात की रफ्तार बढऩे के साथ ही जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। आकाशीय बिजली गिरने, डूबने और बरसात से गिरी दीवारों के नीचे दबने से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से अब तक 5 मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जा चुका है।

एलिवेटेड रोड पर जाम

बारिश के कारण शहर के एलिवेटेड रोड पर लंबा जाम लग गया है, जिससे लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह रोड अजमेर रोड से टोंक रोड को जोड़ती है। यहां पर कई स्थानों पर पानी भर गया है।