मैनपुरी। जिला प्रशासन ने दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री तोताराम यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है। उन्होंने 13 अक्तूबर को पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बेवर ब्लाक के रायपुर में कथित रूप से ‘बूथ कैप्चरिंग’ की थी।
जिलाधिकारी चंद्रपाल सिंह ने शनिवार को बताया कि उन्होंने अधिकारियों को यादव व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि रायपुर में मतदान रद्द कर दिया गया है और पुनर्मतदान का आदेश दिया गया है।
राज्य चुनाव आयुक्त एस के अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने वीडियो देखा। फिर शीर्ष अधिकारियों से बातचीत कर इसकी पुष्टि करने को कहा। यदि ये सही पाया गया तो कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि सपा सरकार पंचायत चुनाव में अनियमितताएं करा रही है और सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर रही है।