Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सपा नेत्री उज्मा सोलंकी समेत चार के खिलाफ धोखाधड़ी का केस - Sabguru News
Home Breaking सपा नेत्री उज्मा सोलंकी समेत चार के खिलाफ धोखाधड़ी का केस

सपा नेत्री उज्मा सोलंकी समेत चार के खिलाफ धोखाधड़ी का केस

0
सपा नेत्री उज्मा सोलंकी समेत चार के खिलाफ धोखाधड़ी का केस
sp leader uzma solanki including 4 registered case of fraud in kanpur
sp leader uzma solanki including 4 registered case of fraud in kanpur
sp leader uzma solanki including 4 registered case of fraud in kanpur

कानपुर। समाजवादी पार्टी की महिला नेता उज्मा सोलंकी और उनके पिता इकबाल सोलंकी समेत परिवार के चार लोगों के खिलाफ चकेरी थाने में पूर्व पति एक्सपोर्टर दानिश साबिर ने मारपीट धोखाधड़ी और भयादोहन कर रुपए वसूलने मामला दर्ज कराया गया है।

हालांकि पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं सपा नेत्री व उनके पिता ने द्वेष व पूर्व में कराए गए मुकदमे की वापसी को लेकर ऐसा कराने की बात कहीं जा रही है।

समाजवादी पार्टी की महिला नेता उज्मा सोलंकी के खिलाफ गुरुवार को कोर्ट के आदेश पर आईपीसी की धारा 147/323/420/467/468/506 में दर्ज हुआ मुकदमा। यह मुकदमा उनके पूर्व पति दानिश साबिर की कोर्ट में दी गई शिकायत की अर्जी पर दिया गया है।

वादी की और से इसमें सपा नेत्री द्वारा विधायकी का चुनाव लड़ने के लिए ऐसा करने का आरोप भी लगाया है। पति का कहना है कि उन पर सपा नेत्री ने पूर्व में आल आउट पिला कर मारने के प्रयास को लेकर पुलिस से शिकायत की गई थी। जो एफएसएल रिपोर्ट में फर्जी निकली।

उनका कहना है कि सपा नेत्री समाजवादी पार्टी से कैंट विधानसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है और रुपयों की वसूली किए जाने को लेकर लगातार फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे है। सत्ता पक्ष का नेता होने के कारण पुलिस भी उनका ही साथ दे रही है।

उज्मा ने दी सफाई

दानिश साबिर द्वारा मेरे परिवार पे कराई गई एफआईआर फर्जी है और पेशबंदी की नीयत से कराई गई है। मेरे नाम से फर्जी फर्म चलाई जा रही थी और मेरे फर्जी हस्ताक्षर से बैंक में पैसा जमा किया जा रहा था व निकाला जा रहा था। मैंने पुलिस में शिकायत की और अदालत के माध्यम से बीती पांच अप्रेल 2016 को मुकदमा दर्ज हुआ।उ

सी मामले में बदला लेने के लिए दानिश साबिर ने मुझपे, मेरे पिता, मेरे भाइयों पर फर्जी आरोप लगा कर अदालत के माध्यम से मुकदमा अब दर्ज कराया है। उनके द्वारा जिस दिन की घटना दिखाई जा रही है उस दिन मेरा भाई विदेश में था और मैं या मेरे पिता घटना स्थल पर नहीं थे। हमारे मोबाइल की सीडीआर निकलवाई जा सकती है। पुलिस को हर बात का सबूत दिया जाएगा। मुझे और मेरे परिवार को कानून और न्यायालय पे पूरा भरोसा है।