![स्पेस एक्स ने सफलतापूर्वक संचार उपग्रह छोड़ा स्पेस एक्स ने सफलतापूर्वक संचार उपग्रह छोड़ा](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/05/spacex.jpg)
![SpaceX successfully launches communication satellite](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2017/05/spacex.jpg)
वाशिंगटन। अमरीका की स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीस कॉरपोरेशन (स्पेस एक्स) ने मंगलवार को एक अति उन्नत वाणिज्यिक संचार उपग्रह लॉन्च किया है, जिसका उद्देश्य पूरी दुनिया में हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी मुहैया कराना है।
अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से चौथे इनमारसैट-5 उपग्रह को लेकर फॉल्कन 9 रॉकेट ने शाम 7.21 बजे (भारतीय समयानुसार मंगलवार सुबह 4.51 बजे) के आसपास उड़ान भरी।
स्पेस एक्स ने ट्वीट किया कि चौथे इनमारसैट-5उपग्रह के भू-स्थैतिक स्थानांतरण कक्षा में सफलतापूर्व स्थापित होने की पुष्टि हुई।
लंदन के मोबाइल सैटेलाइट सेवा प्रदाता इनमारसैट ने एक बयान में कहा कि इनमारसैट-5 (आई-5 एफ4) हमारे पुरस्कृत एक्सप्रेस नेटवर्क की क्षमता को बढ़ावा देगा, जो साल 2015 से ही पूरी दुनिया में निर्बाध, हाई स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान कर रहा है।
इनमारसैट ने कहा कि भूस्थैतिक कक्षा में स्थापित हो जाने के बाद नया उपग्रह ग्लोबल एक्सप्रेस के उपयोगकर्ताओं को अतिरिक्त क्षमता प्रदान करेगा। बोईंग द्वारा निर्मित इस उपग्रह को प्रक्षेपण के आधे घंटे के भीतर कक्षा में स्थापित कर लिया गया।