नई दिल्ली। स्पेन ने दिल्ली को देश का पहला स्मार्ट सिटी बनाने के सहयोग देने का प्रस्ताव किया है। स्पेन के विदेश मामलों और सहयोग मंत्री जोस गार्शिया मारगेलो वाय मार्फिल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल शहरी विकास मंत्री वैंकया नायडू के उपस्थिति ने यह समझौते का खाका पेश किया गया।
भारत सरकार के स्मार्ट शहरों के निर्माण की पहल में स्पेन की पहल का स्वागत करते हुए वैंकया नायडू ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि सरकार समझौता ज्ञापन के खाके पर सभी संबंधित एजेंसियों के साथ विचार-विमर्श कर आगे कार्रवाई करेगी।
स्पेन के विदेश मंत्री मार्फिल ने कहा कि उनका देश रेलवे और मेट्रो नेटवर्क, शिपिंग में सड़क व बंदरगाह के अलावा व्यर्थ पदार्थों की रि-साईकलिंग, जल प्रबंधन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के संवर्द्धन के क्षेत्र में विश्वस्तरीय क्षमता वाले देशों में से एक है और वह भारत के बुनियादी ढांचा को बढ़ावा देने के उसके प्रयासों में सहयोग करने के लिए उत्सुक है।
उन्होंने इस संबंध में लैटिन अमरीकी देशों में स्पेन की कम्पनियों द्वारा किए गए व्यापक कार्यों के बारे में भी बताया। वैंकेया नायडू ने केंद्र सरकार द्वारा व्यापार में सरलीकरण, बुनियादी ढांचे का विकास, विदेशी प्रत्यक्ष निवेश की शर्तों में उदारीकरण सहित देश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए उठाये गए कदमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि 42 वर्ष के बाद स्पेन का कोई विदेश मंत्री भारत दौरे पर आया है और 2015 में अब तक स्पेन के नेताओं की पांच उच्च स्तरीय भारत यात्राऐं हुई हैं इनमें रक्षा, व्यापार मंत्री और प्रधानमंत्री के विशेष दूत की यात्राऐं शामिल हैं।