मेड्रिड। स्पेन की अदालत के न्यायाधीश ने आदेश दिया है कि वर्तमान में निलंबित और जेल में रह रहे स्पेन की फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष एंजेल मारिया विल्लर को तभी जमानत मिल सकती है जब वह 352,00 डालर की जमानत राशि जमा कराते हैं।
भ्रष्टाचार, जालसाजी, आपराधिक दुर्व्यवहार, पैसे और संपत्ति के गलत इस्तेमाल में शामिल होने के आरोपों के कारण 20 जुलाई को विल्लर को गिरफ्तार किया गया था। सैंटियागो प्रेडाज न्यायाधीश ने कहा कि उन्हें तभी छोड़ा जा सकता है जब वह बांड का भुगतान करेंगे।
राष्ट्रीय अदालत के न्यायाधीश प्रेडाज ने विल्लर, उनके बेटे, महासंघ के उपाध्यक्ष जुआन प्रेडोन पर अपना फैसला इस मामले में की गई जांच के बाद लिया है।
सूत्रों के मुताबिक, यूरोपीय फुटबाल संघ (यूईएफए) के उपाध्यक्ष पद से भी विल्लर ने इस्तीफा दे दिया है। साथ ही इसकी कार्यकारी समिति के सदस्य के पद से भी उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।