जोधपुर। शहर के वार्ड नंबर 55 की महिला पार्षद सुषमा परिहार के साथ बुधवार को दिन दहाड़े ढाई लाख की ठगी हो गई। किसी शख्स ने फोन कर कहा कि वह निगम आयुक्त हरिसिंह राठौड़ बोल रहे है और ढाई लाख रूपए की सख्त जरूरत है।
झांसे में आई पार्षद ने महामंदिर इलाके की एक बैँक में उक्त रकम जमा करवा दी। ठगी का अहसास होने पर पार्षद अपने पति के साथ महामंदिर थाने पहुंची और धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करवाया। जांच थाने के एएसआई जगदीश प्रसाद कर रहे है।
दरअसल वार्ड नंबर 55 की पार्षद सुषमा परिहार पत्नी चिमनसिंह परिहार के पास में कल सुबह दस बजे के आस पास किसी शख्स ने फोन नंबर 07432874240 से कॉल किया।
फोन करने वाले शख्स ने खुद को निगम आयुक्त हरिसिंह राठौड़ होना बताया और ढाई लाख रूपए की सख्त जरूरत बताते हुए एक खाते में रूपए जमा करवाने को कहा।
इस पर पार्षद सुषमा परिहार झांसे में आ गई। वह अपने पति चिमनसिंह को लेकर सुमेर सीनियर सैकण्डरी स्कूल के पास स्थित ओबीसी बैंक पहुंचे। यहां पर उक्त शख्स ने फिर फोन किया और आरटीडीएच के मार्फत ढाई लाख रूपए जमा करवाने को कहा।
इस पर पार्षद ने अपने पति के साथ मिलकर उक्त रकम जमा करवा दी। मगर कुछ देर बाद शख्स का फोन आया। ठगी का अहसास होने पर महामंदिर पुलिस थाने पहुंची और पति चिमनसिंह ने इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई।