नई दिल्ली। अवमानना के एक मामले में विजय माल्या के खिलाफ मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी किया है।
सीबीआई ने सोमवार को कहा कि माल्या को वापस लाने (प्रत्यर्पण) के लिए यह वारंट ब्रिटेन सरकार को भेजा जाएगा। एजेंसी माल्या के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट और धोखाधड़ी केस की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि बैंकों के 9400 करोड़ रुपये के कर्जदार माल्या मार्च से लंदन में हैं। कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर उन्हें भगोड़ा भी घोषित किया जा चुका है। भारत माल्या की वापसी की कोशिशें कर रहा है।
हालांकि अप्रेल में ब्रिटेन ने कानून का हवाला देकर उन्हें डिपोर्ट करने से मना कर दिया था। यह जरूर कहा था कि वह इस मामले में भारत की मदद करेगा।
माल्या के आचरण को देखते हुए हाल ही में कोर्ट ने टिप्पणी की थी कि माल्या का लौटने का इरादा नहीं लगता। इसके साथ ही उनके खिलाफ फेरा उल्लंघन और चेक बाउंस मामले में गैर-जमानती वारंट जारी किए थे।