जयपुर। छोटी काशी जयपुर में भारतीय नववर्ष धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर शहर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की धूम रहेंगी।
अनेक सामाजिक संगठनों की ओर से धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। शहर के अनेक चौराहों पर रंगोली सजाई जाएगी।
अनेक स्थानों पर दूध,शर्बत आदि पिलाया जाएगा। सामाजिक संगठनों द्वारा शहर के मुख्य चौराहों पर शराब की बजाय दूध पीने की सीख देने वाले होर्डिंग्स भी लगाए जाएंगे।
नववर्ष स्वागत समारोह समिति, सांगानेर की ओर से 6 अप्रेल को ‘भारत मां की आरती’ सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।
टोंक रोड, इंडिया गेट स्थित रीको कॉलोनी मैदान में होने वाले इस सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कलाकार बाबा सत्यनारायण मौर्य रहेंगे।
कलाकार बाबा सत्यनारायण मौर्य न केवल देशभक्ती गीतों की प्रस्तुति देंगे बल्कि वे भारत माता, महाराणा प्रताप, शिवाजी सहित अनेक महापुरूषों की तस्वीरें भी कैनवास पर उकेरेंगे।
इसी प्रकार आदर्श ग्राम विकास समिति, कपूरावाला की ओर से 8 अप्रेल को दिनभर दूध का वितरण किया जाएगा।