Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पारसी समुदाय का नया साल शुरू, नवरोज मुबारक - Sabguru News
Home Latest news पारसी समुदाय का नया साल शुरू, नवरोज मुबारक

पारसी समुदाय का नया साल शुरू, नवरोज मुबारक

0
पारसी समुदाय का नया साल शुरू, नवरोज मुबारक
special prayers, sumptuous meal mark Navroz celebrations
special prayers, sumptuous meal mark Navroz celebrations
special prayers, sumptuous meal mark Navroz celebrations

हर धर्म का अपना-अपना अलग नया साल होता हैं, सब अपने धर्म अपनी संस्कृति, परम्परा के अनुसार मनाते हैं, अपने नियम के आधार पर नया साल का सवागत करते हैं। हर किसी को इंतजार होता हैं नए साल का, नया साल को सब सेलिब्रेट करने की तैयारी करते हैं।

आज हम बात कर रहे हैं पारसी समुदाय के न्यू ईयर के बारे में। पारसी समुदाय नवरोज मना रहा है। नवरोज का अर्थ है ईरानी कैलेंडर के पहले महीने का पहला दिन। नवरोज पर पारसी परिवार के सदस्‍य सुबह जल्‍दी तैयार हो जाते हैं और नए साल के स्‍वागत की तैयारियों में लग जाते हैं।

क्‍या होता है इस दिन :-

पारसी मंदिर अगियारी में विशेष प्रार्थनाएं होती हैं। इन प्रार्थनाओं में लोग पिछले साल उन्‍होंने जो कुछ भी पाया, उसके लिए ईश्‍वर के प्रति आभार व्‍यक्‍त करते हैं। मंदिर में प्रार्थना समाप्‍त होने के बाद समुदाय के लोग एक-दूसरे को नववर्ष की बधाई देते हैं।

कैसे मनाते है त्‍योहार:- 

पारसी लोग अपने घर की सीढ़ियों पर रंगोली बनाते हैं। चंदन की लकड़ियों के टुकड़े घर में रखे जाते हैं जिससे उसकी सुगंध हर ओर फैले। वे मानते हैं कि ऐसा करने से हवा शुद्ध होती है। नवरोज के पूरे दिन, घर में मेहमानों के आने-जाने का सिलसिला चलता है। सभी एक-दूसरे को बधाईयां देते हैं।माना जाता है कि आज से लगभग 3 हजार साल पहले नवरोज मनाने की परंपरा आरंभ हुई। पूर्व शाह जमशेदजी ने पारसी धर्म में नवरोज मनाने की शुरुआत की थी. नव का मतलब है नया और रोज यानि दिन।

यह भी पढ़ें:-