सूरत। पश्चिम रेलवे ने मुंबई सेंट्रल से इंदौर के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। इस ट्रेन में यात्रियों को विशेष किराया देना होगा। यात्री 22 सितम्बर से इस ट्रेन में बुकिंग करवा सकेंगे।
सूत्रों के अनुसार पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा तथा आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए कुछ होली डे स्पेशल ट्रेनें चलाई है। इसी क्रम में एक विशेष ट्रेन मुंबई सेंट्रल से इंदौर के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन विशेष किराये के साथ चलाने का निर्णय किया है।
ट्रेन संख्या 09023 मुंबई सेंट्रल-इंदौर साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन मुंबई सेंट्रल से 22 अक्टूबर से 5 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को रात 11.55 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1.40 बजे इंदौर पहुंचेगी।
इसी प्रकार वापसी में ट्रेन संख्या 09024 इंदौर-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन इंदौर से 23 अक्टूबर से 6 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को दोपहर 3.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 5.45 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।
यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, सूरत, वडोदरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन तथा देवास स्टेशनों पर ठहरेगी।
इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान, द्वितीय श्रेणी शयनयान के डिब्बे होंगे।
09023/09024 मुंबई सेंट्रल-इंदौर सुपरफास्ट विशेष ट्रेन के सभी फेरों की बुकिंग 22 सितंबर को सभी आरक्षण केन्द्रों एवं आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।
https://www.sabguru.com/gujarat-surat-railway-station-is-the-cleanest-station-in-country/