Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पूर्वोत्तर रेलवे : यात्रियों की सुविधा के लिए दीपावली पर चलेंगी कई स्पेशल ट्रेनें – Sabguru News
Home Headlines पूर्वोत्तर रेलवे : यात्रियों की सुविधा के लिए दीपावली पर चलेंगी कई स्पेशल ट्रेनें

पूर्वोत्तर रेलवे : यात्रियों की सुविधा के लिए दीपावली पर चलेंगी कई स्पेशल ट्रेनें

0
पूर्वोत्तर रेलवे : यात्रियों की सुविधा के लिए दीपावली पर चलेंगी कई स्पेशल ट्रेनें
special trains to run on Diwali and chhath by North Eastern Railway
special trains to run on Diwali and chhath by North Eastern Railway
special trains to run on Diwali and chhath by North Eastern Railway

लखनऊ। रेलवे प्रशासन दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को भारी राहत मिलेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि गाड़ी संख्या 04030 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर स्पेेशल ट्रेन आगामी 14, 17, 20 एवं 23 अक्टूबर को आनन्द विहार टर्मिनस से चार फेरों के लिये चलाई जाएगी।

यह गाड़ी आनन्द विहार टर्मिनस से 12:05 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ , गोण्डा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, कप्तान गंज, पडरौना, तमकुही रोड, थावे, सीवान, छपरा, सोनपुर तथा हाजीपुर स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन मुजफ्फरपुर 13:00 बजे पहुंचेगी।

उन्होंने बताया कि वापसी में गाडी संख्या 04029 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 15, 18, 21 एवं 24 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर से चार फेरों में चलाई जायेगी। यह गाड़ी मुजफ्फरपुर से 14:30 बजे प्रस्थान कर उसी स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन आनन्द विहार टर्मिनस 15:50 बजे पहुंचेगी।

इस विशेष ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक, शयनयान श्रेणी के 10, साधारण श्रेणी का पांच तथा एस.एल. आर.डी. के दो कोचों सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे।