Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी टक्कर, चार की मौत – Sabguru News
Home Breaking तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी टक्कर, चार की मौत

तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी टक्कर, चार की मौत

0
तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी टक्कर, चार की मौत
speeding audi SUV rams into auto rickshaw in Ghaziabad, kills four people on spot
speeding audi SUV rams into auto rickshaw in Ghaziabad,  kills four people on spot
speeding audi SUV rams into auto rickshaw in Ghaziabad, kills four people on spot

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक बार फिर रफ्तार की मार पड़ी है। इंदिरापुरम में एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर है।

बताया जा रहा है कि यह घटना देर रात की है। इंन्दिरापुरम में सवारियों से भरकर ऑटो जा रहा था। वह थोड़ी दूर पर पहुंचा ही था कि सामने से आये तेज रफ्तार कार ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। चालक कुछ समझ पाता कि ऑटो पलट गया जिसमें सभी सवारियां दब गई।

हादसे के बाद कारचालक मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से ऑटो के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला, जिसमें नोएडा निवासिनी एचसीएल महिलाकर्मी रिंकू यादव की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य मृतकों की पहचान कानपुर निवासियों के रूप में हुई।

मामले की जांच की गई तो थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल पर खड़ी कार की तलाशी ली गई। कार में मिले कागजात के मुताबिक उसके मालिक सफदरगंज अस्पताल में एसोसियट प्रोफेसर डॉ. मनीष हैं।

प्रभारी ने बताया कि कार में दो लोग सवार थे और वारदात के बाद भाग निकले हैं। इन शवों की पहचान कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा कार को कब्जे में लेकर फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।