Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
नाकाबंदी में तैनात सिपाहियों को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत – Sabguru News
Home India नाकाबंदी में तैनात सिपाहियों को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत

नाकाबंदी में तैनात सिपाहियों को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत

0
नाकाबंदी में तैनात सिपाहियों को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत
speedy trola kills one constable on duty and injures another in kotputli near jaipur
speedy trola kills one constable on duty and injures another in kotputli near jaipur
speedy trola kills one constable on duty and injures another in kotputli near jaipur

जयपुर। कोटपूतली थाना इलाके में बुधवार देर एक ट्रक ने नाकाबंदी में तैनात दो सिपाहियों को टक्कर मार दी जिससे एक सिपाही की मौत हो गई वहीं एक अन्य घायल हो गया।

पुलिस के अनुसार देर रात पुलिसकर्मी एनएच आठ बुढ़ी की होटल के पास नाकाबंदी कर रहे थे। इस दौरान दिल्ली की ओर से आ रहे एक ट्रक को पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया।

इस पर ट्रक चालक ने पुलिसकर्मियों को देख रफ्तार बढ़ा दी और अनियंत्रित होकर डिवाइडर को टक्कर मारते हुए दो सिपाहियों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

हादसे में अलवर बबेरी कला निवासी सिपाही लायकराम (45)की मौत हो गई तथा एक अन्य सिपाही जोगेन्द्र घायल हो गया।

घायल सिपाही ने हिम्मत दिखाते हुए चालक को पकड़ ट्रक को जब्त कर लिया। पुलिस कर्मचारी की मौत के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।