Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
लैंडिंग के दौरान विमान के पहिए में फंसा सूअर, बाल-बाल बचे यात्री - Sabguru News
Home India City News लैंडिंग के दौरान विमान के पहिए में फंसा सूअर, बाल-बाल बचे यात्री

लैंडिंग के दौरान विमान के पहिए में फंसा सूअर, बाल-बाल बचे यात्री

0
लैंडिंग के दौरान विमान के पहिए में फंसा सूअर, बाल-बाल बचे यात्री
spicejet flight hits wild boar on runway at jabalpur airport passengers safe
spicejet flight hits wild boar on runway at jabalpur airport passengers safe
spicejet flight hits wild boar on runway at jabalpur airport passengers safe

जबलपुर। मुंबई से 53 यत्रियों को लेकर जबलपुर आ रहा स्पाइस जेट का विमान शुक्रवार रात डुमना एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब रनवे पर सूअर आकर विमान के बायें पहिए में फंस गया।

इस हादसे में 49 यात्री और 4 क्रू मेंबर बाल-बाल बच गए। स्पाइस जेट का यह विमान मुंबई से जबलपुर आ रहा था. इस हादसे के बाद डुमना एयरपोर्ट को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार शाम 7.30 बजे स्पाइसजेट का बॉम्मबार्डियर एयरक्राफ्ट निर्धारित समय पर डुमना एयरपोर्ट पर लैडिंग के लिए तैयार था। इसी दौरान रनने पर सुअरों का एक झुंड विमान के टायर से टकरा गया। इसकी वजह से विमान से टायर अलग हो गया।

यात्रियों ने बताया कि टायर के अलग होते ही विमान रनवे से फिसलने लगा था. अचानक लगे इस झटके की वजह से यात्री एक-दूसरे पर गिए गए। हालांकि, क्रू मेंबर ने सभी यात्रियों से धैर्य बनाए रखने के लिए कहा था। इस दौरान पायलट ने संयम रखते हुए विमान को सुरक्षित रोक लिया।

टायर फटने की वजह से जोरदार विस्फोट हुआ। इस वजह से यात्रियों में काफी दहशत थी। विमान के रूकते ही किसी अनहोनी के डर से यात्री अपना सामान लिए बगैर ही बाहर की तरफ निकल गए।

एक सुअर से टकराने का दावा

विमान के रनवे से उतरने की सूचना पर कलेक्टर शिव नारायण रुपला और एसपी भी एयरपोर्ट पर पहुंच गए। सभी यात्रियों के सुरक्षित होने और घटना का पूरा ब्यौरा लेने के बाद बाहर आए कलेक्टर ने मीडिया से चर्चा में केवल एक सुअर से टकराने की बात कही।

डीजीसीए करेगा जांच

स्पाइस जेट के इस विमान हादसे की जांच डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीएस) करेगा. उन्होंने जबलपुर एयरपोर्ट के अधिकारियों से रिपोर्ट भी तलब की है, वहीं डीजीसीए के दल के जांच के लिए शनिवार को डुमना एयरपोर्ट पहुंचने की उम्मीद हैं.