Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
स्पाइसजेट की “वन स्टॉप सेल”, बुकिंग 2,999 से शुरू – Sabguru News
Home Business स्पाइसजेट की “वन स्टॉप सेल”, बुकिंग 2,999 से शुरू

स्पाइसजेट की “वन स्टॉप सेल”, बुकिंग 2,999 से शुरू

0
स्पाइसजेट की “वन स्टॉप सेल”, बुकिंग 2,999 से शुरू
  • spice girlनई दिल्ली। किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने गुरूवार को अपनी नई छूट योजना पेश की। “वन स्टॉप सेल” नाम की इस छूट योजना के तहत टिकट बुकिंग कम से कम 2,999 रूपए में की जा सकती है।

    स्पाइसजेट के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी कनेश्वरन अविली के मुताबिक हमारी इस पेशकश से ग्राहकों को अत्यंत आकर्षक दर पर कनेक्टिंग और वाया फ्लाइट के टिकट उपलब्ध होंगे।

    कंपनी की यह नई छूट योजना पहले आ चुकी अन्य छूट योजनाओं की तरह ही है, जिनका उद्देश्य कम व्यस्त अवधि में बुकिंग बढ़ाना है। स्पाइसजेट की देखादेखी अन्य विमानन कंपनियां भी ग्राहकों के लिए अग्रिम बुकिंग पर छूट योजनाएं पेश कर सकती हैं।

    स्पाइसजेट के मुताबिक, यह योजना कनेक्टिंग और वाया फ्लाइट्स के लिए है। कंपनी के मुताबिक छूट योजना के तहत 19 फरवरी से 22 फरवरी 2015 के बीच बुकिंग की जा सकती है, जबकि इन टिकटों पर यात्रा 26 फरवरी से 15 अप्रेल 2015 के दौरान की जा सकती है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here