नई दिल्ली। किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट के ग्राहक अब यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) के माध्यम से भी भुगतान कर सकेंगे।
एयरलाइंस ने बताया कि मोबइल पर ऑनलाइन टिकट बुक कराने वाले ग्राहकों के लिए अब यूपीआई के जरिये भुगतान करने का विकल्प भी मौजूद होगा। इसके लिए उसने एचएसबीसी बैंक के साथ करार किया है।
ग्राहक को भुगतान के लिए अपनी यूपीआई आईडी का इस्तेमाल करना होगा और इसके बाद भुगतान पूरा करने के लिए पासवर्ड डालने की जरूरत होगी।
यूपीआई के जरिये भुगतान सुविधा देने वाली वह देश की दूसरी एयरलाइंस बन गई है। इससे पहले जेट एयरवेज ने इसी महीने अपने ग्राहकों के लिए यूपीआई का विकल्प उपलब्ध कराया था।
स्पाइसजेट की वरिष्ठ उपाध्यक्ष (वाणिज्यिक) शिल्पा भाटिया ने कहा हमारे वेबसाइट का इस्तेमाल करने वालों के लिए यूपीआई का विकल्प देकर हम भुगतान के विभिन्न विकल्प देने वाली एयरलाइंस बन गए हैं जिससे हमारे ग्राहकों का अनुभव और बेहतर होगा।
एचएसबीसी इंडिया के प्रबंध निदेशक दिव्येश दलाल ने कहा डिजिटलीकरण पर स्पाइसजेट के फोकस को देखते हुये यह एक महत्वपूर्ण परियोजना थी।
मार्च 2017 में यूपीआई को अपनाए जाने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति को देखते हुए हमारे विश्वास है कि स्पाइसजेट अपनी बिक्री बढ़ाने में कामयाब होगा।