मुंबई। सस्ती विमानन सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी स्पाइसजेट को वित्त वर्ष-2015 की तीसरी तिमाही में 275 करोड़ का घाटा होने के बाद अब वित्त वर्ष-2016 की तीसरी तिमाही में 238.4 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, वित्त वर्ष-2016 की तीसरी तिमाही में स्पाइसजेट की आय 11.3 फीसदी बढ़कर 1460 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। जो वित्त वर्ष 2015 की तीसरी तिमाही में 1311.2 करोड़ रुपए रही थी।
वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में स्पाइसजेट का ब्याज से पहले की कमाई, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन (एबिटडा) 280 करोड़ रुपए रहा है। वित्त वर्ष 2015 की तीसरी तिमाही में एबिटडा घाटा 206 करोड़ रुपए रहा था।
जानकारी हो कि सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में स्पाइसजेट का एबिटडा मार्जिन -15.7 फीसदी से बढ़कर 19.2 फीसदी रहा है।