Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
sports ministry sets up a committee to probe OP jaisha's case
Home Breaking एथलीट जैशा के आरोपों की जांच के लिए खेल मंत्रालय ने गठित की कमेटी

एथलीट जैशा के आरोपों की जांच के लिए खेल मंत्रालय ने गठित की कमेटी

0
एथलीट जैशा के आरोपों की जांच के लिए खेल मंत्रालय ने गठित की कमेटी
sports ministry sets up a committee to probe OP jaisha case
sports ministry sets up a committee to probe OP jaisha case
sports ministry sets up a committee to probe OP jaisha case

नई दिल्ली। रियो ओलंपिक में पानी और एनर्जी ड्रिंक उपलब्ध नहीं कराये जाने के भारतीय एथलीट ओ.पी. जैशा के आरोपों की जांच के लिए खेल मंत्री विजय गोयल ने दो सदस्यीय कमेटी गठित की है।

दो सदस्यीय कमेटी में खेल मंत्रालय में संयुक्त सचिव ओंकार केडिया और निदेशक (खेल) विवेक नारायण शामिल हैं। यह कमेटी रियो में मैराथन इवेंट के दौरान फिनिश लाइन पर गिरने वाली भारतीय एथलीट जैशा के आरोप की जांच करेगी। यह कमेटी 7 दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

उल्लेखनीय है कि भारतीय मैराथन रनर ओपी जैशा ने भारतीय अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें ओलंपिक में पानी और एनर्जी ड्रिंक्स तक नहीं उपलब्ध कराए गए। उन्होंने कहा कि मैराथन के दौरान वहां हमारे लिए पानी भी नहीं था।

केवल 8 किलोमीटर पर एक बार ही रियो ओलंपिक आयोजकों की तरफ से हमें पानी मिलता था, लेकिन उस से हमारा काम नहीं हो सकता था। हर देश से हर 2.5 किलोमीटर पर अपने स्टॉल्स बनाए थे, लेकिन हमारे देश का स्टॉल खाली था।